छपास रोग से पीड़ित हैं भाजपाई, दर्द होना लाजमी, राज्य का पैसा राज्य के मुखिया की फोटो से जलन क्यो – कांग्रेस

0

 

भाजपा सांसद सुनील सोनी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

 

रायपुर 14 मई 2021 — भाजपा सांसद सुनील सोनी द्वारा छत्तीसगढ़ 18+ वैक्सीन रजिस्ट्रेशन में मुख्यमंत्री की फोटो पर की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि, देश के हर राज्य में राज्य के अपनी व्यवस्थाओं के अनुरूप किए जाने वाले हर कार्य पर भारतीय संविधान ने यह अधिकार दिया है कि राज्य के मुख्यमंत्री की फोटो लगाया जा सकता हैं, मगर भाजपा सांसद सुनील सोनी भारत के संविधान को नहीं समझते या समझ कर समझने की कोशिश नहीं करते। महामारी के इस दौर में छग भाजपा सांसदों ने कोई मदद का हाथ तो नही बढ़ाया ओर न ही केंद्र सरकार से दवाईयो, वैक्सीन या को राहत के लिए पहल तो की ही नही, क्योंकि संकटकाल में राजनीति करना ही छत्तीसगढ़ भाजपाइयों का धेय बन चुका है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा कि देश में कोरोना संक्रमण की जिम्मेदार केंद्र की भाजपा नरेंद्र मोदी सरकार संकट के इस दौर में न संक्रमण रोक पा रही है, न मौत से बचा पा रही है, ना ही लोगो को वैक्सीन लग पा रही हैं विफलताओं से पूरी तरह घिरी हुई है।

कांग्रेस प्रवक्ता तिवारी ने कहा कि, वैक्सीनेशन के प्रथम दौर में वैक्सीन सेंटरों में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो लगाकर टीकाकरण किया जा रहा था तब तो कोई दिक्कत नहीं हुई, अच्छा होता सुनील सोनी जी केंद्र सरकार को यह नसीहत देते कि, देश भर में कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के मृत्यु प्रमाण पत्र पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फोटो लगवाये। भाजपा मोदी सरकार की लापरवाहीयो का खामियाजा आज पूरा देश भोग रहा है, देश ने लाखों अपने लोगों को खोया है, इस जघन्य हत्यारी मोदी सरकार को देश कभी माफ नही करेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed