सुचारु रूप से काम कर रहा है सीजी-टीका… कुछ समय के लिए उत्पन्न तकनीकी अवरोध हुआ दूर ।
छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसाइटी द्वारा सर्वर की निगरानी के लिये की गई पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था
रायपुर, 17 मई 2021 — कोरोना से बचाव के लिए राज्य के 18 से 44 आयु के सभी वर्ग के लोगों के लिए सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शुरू किये गये सीजी टीका वेब पोर्टल में रविवार दिनांक 16 मई 2021 को अनुमान से अधिक लोगों के ऑनलाइन पंजीयन करने से कुछ समय के लिए तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी, जिसे ठीक कर लिया गया है। तकनीकी समस्या के चलते आम नागरिकों को टीकाकरण में होने वाली परेशानियों से बचाने के लिए पोर्टल की 24X7 तर्ज में निरंतर निगरानी की जा रही है. सर्वर हेतु पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था की गयी है, फलस्वरूप अब यह पोर्टल सहीं ढंग से कार्य कर रह़ा है. पोर्टल द्वारा अब तक कुल 346594 नागरिकों का पंजीयन किया जा चुका है, जिसमें से 162741 पंजीयन आज दिनांक 16 मई 2021 को शाम 7 बजे तक किया गया और आज ही 32590 नागरिकों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया है।