मैं भी हूं डॉ रमन हैशटैग चलाकर भाजपा ने जनता को सन्देश दिया रमन सिंह के जुर्म में भाजपा भी शामिल – धनजंय सिंह

0

 

रमन सिंह थानों के सामने भीड़ लगाकर टूलकिट के मामले से बच नहीं सकते

 

रायपुर/24 मई 2021 —  टूलकिट मामले में फंसे रमन सिंह को बचाने भाजपा के गिरफ्तारी की सियासी नोटंकी एवं सोशल मीडिया में चल रहे मै भी हूँ डॉ रमन हैशटैग पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा भाजपा थानों के सामने भीड़ इकट्ठा कर टूलकिट मामले में फंसे अपने नेताओं के जुर्म पर पर्दा नही डाल सकती ।भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवँ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपने ट्विटर के जरिये फेक एवं जाली दस्तावेज जारी कर कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की एवँ छत्तीसगढ़ की शांत धरा में वैमनस्यता की जहर बोने का घिनोना षड्यंत्र रचा है।जिसका पर्दाफाश हो गया।छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के बीच डॉ रमन सिंह की निम्न स्तरीय घटिया षड्यंरकारी सोच एवँ छत्तीसगढ़ के सामाजिक समरसता,भाईचार, को चोटिल करने की मंशा उजागर हो गई है।भाजपा अब अपने नेताओं के काले कारनामे पर पर्दा डालने घटिया से घटिया राजनीति पर उतर आई है

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के सोशल मीडिया कैपन “मै भी हूँ डॉ रमन” पर कहा कि भाजपा के बड़े नेता जब कभी किसी मामले में फंसते है तब भाजपा सोशल मीडिया में पैड फॉलोवर्स और अपने भोलेभाले कार्यकर्ताओ के सहारे इवेंट करती है और अपने नेताओं के करतूतों पर पर्दा डालती है।रफाल मामले में भी “मै हूँ चौकीदार” कैपन चलाया गया।अब मैं भी हूँ डॉ रमन कैम्पन चलाकर डॉ रमन सिंह के काले कारनामे से जनता का ध्यान भटकाने में लगी है इसके लिए भाजपा अपने भोले भाले कार्यकर्ता जिनका इस प्रकार के आपराधिक मामलों से कोई लेना देना नही होता उनका इस्तेमाल करती है और अपने नेताओं के गुनाह में उन कार्यकर्ताओं को जबरदस्ती ढकेलती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed