टूलकिट मामले में फंसे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भाजपा कन्नी काट कर अपराध से बच नही सकती – धनंजय सिंह

0

 

रायपुर 27 मई 2021 —  टूलकिट मामले में फंसे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भाजपा कन्नी काट कर अपराध से बच नही सकती है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने भाजपा के बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति मैं भी हूँ रमन नहीं कहेगा। इससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा डॉ रमन सिंह से किनारा कर टूलकिट के अपराध से बचना चाहती है लेकिन ऐसा हो नही सकता कांग्रेस के खिलाफ रची गई षड्यंत्र के लिए जितना दोषी रमन सिंह है उतना ही भाजपा भी है। भाजपा ने मोदी सरकार की सात साल की नाकामी छिपाने, महामारी काल में 20 हजार करोड़ की सेंट्रल विस्टा के निर्माण से बढ़ती जनता का आक्रोश,,विश्व पटल में मोदी के गिरते ग्राफ,खाद्य पदार्थो की बेतहाशा बढ़ती क़ीमत, पेट्रोल डीजल रसोई गैस के आसमान छूती कीमत,6 माह से दिल्ली सीमा में चल रहे किसान आंदोलन,उर्वरकों का बढ़ी कीमत,गिरती अर्थव्यवस्था,बेरोजगारी, महामारी रोकने में हुई लापरवाही,वैक्सिन कि किल्लत पीएमकेयर फंड पर उठते सवाल, से जनता का ध्यान हटाने कांग्रेस के खिलाफ षड्यंत्र रचा था। उसमें भाजपा खुद फंस गई है अब भाजपा अपनी साख बचाने टूलकिट मामले में फंसे अपने नेताओं से किनारा कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि रमन सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार का काला खेल खेला गया उसमें भाजपा की सहमति थी । रमन सरकार के दौरान किसानों के साथ वादाखिलाफी युवाओं के साथ धोखा किया गया किसानों की आत्महत्या की घटनाएं लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते नसबंदी कांड गर्भाशय कांड आँख फोड़वा कांड, आदिवासियों की जमीन छीनना, निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर जेल में बंद करना अंतागढ़ कांड, झीरम घाटी राजनीतिक षड्यंत्र कांड, नान घोटाला पनामा मामला डीके घोटाला एक्सप्रेस वे घोटाला स्काईवॉक घोटाला डामर घोटाला स्कूलों के टेबल कुर्सी खरीदी घोटाला सरस्वती साइकिल योजना में घोटाला चरण पादुका घोटाला चना नमक घोटाला तीर्थ यात्रा घोटाला सहित अनेक घोटाला हुआ था जिसे छत्तीसगढ़ की जनता हताश परेशान रही पीड़ित रही है रमन सरकार के दौरान हुई तमाम प्रकार के घोटालों और कांडों के लिए जितना रमन सिंह की सरकार जिम्मेदार है उतना ही भाजपा भी जिम्मेदार है भाजपा अब रमन सिंह के अपराधों से बचने के लिए रमन सिंह से किनारा कर रही है लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता देख रही है कि रमन सिंह ही भाजपा है और भाजपा ही रमन सिंह है और दोनों के चाल चरित्र और चेहरा बेनकाब हो चुकी है भाजपा अब रमन सिंह के अपराध से खुद को हटाकर पाक साफ साबित नहीं कर सकती भाजपा पूरी तरीका से टूलकिट मामले में बेनकाब हो चुकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed