दो दिनों तक गर्म रहेगी रायबरेली और अमेठी की सियासत, आज आएंगे सोनिया-राहुल और प्रियंका

0

 

रायबरेली — जिले की सियासत दो दिन गर्म रहेगी। वजह गांधी परिवार का कुनबा यहां पहुंच रहा है। सांसद सोनिया गांधी और उनकी बेटी प्रियंका वाड्रा जहां अमेठी, रायबरेली के संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रही हैं, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इसको लेकर एसपीजी ने पुलिस के साथ जहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, वहीं पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी भी कर ली है।जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया समिति के अध्यक्ष इंद्रेश विक्रम सिंह की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक सांसद सोनिया गांधी 22 और 23 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र में रहेंगी। पहले दिन दो बजे फुरसतगंज एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी और फिर दोपहर बाद 2.10 बजे अमेठी संसदीय क्षेत्र के नहर कोठी तिराहा पर तिलोई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलेंगी। 3.10 बजे वहां से निकलने के बाद सोनिया भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगी और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं नेताओं से मुलाकात करेंगी। 23 अप्रैल को सुबह दस बजे से भुएमऊ गेस्ट हाउस में विभिन्न संगठनों से मुलाकात करेंगी और शाम चार बजे क्षेत्र का भ्रमण करते हुए फुरसतगंज एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगी।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा भी दो दिनी दौरे पर यहां पहुंच रही हैं। 22 अप्रैल को प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के साथ अमेठी संसदीय क्षेत्र के नहर कोठी तिराहा पर तिलोई विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलेंगी। सदर विधानसभा क्षेत्र में अमावां ब्लॉक व मेजरगंज में सभा करेंगीद्घ वहां से 4.30 बजे प्रस्थान करके भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी और 23 अप्रैल को भाई राहुल गांधी के प्रचार के लिए अमेठी संसदीय क्षेत्र रवाना हो जाएंगी।

उधर, सांसद प्रतिनिधि चंद्रकांत दुबे के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 22 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचेंगे। संसदीय क्षेत्र के तिलोई विधानसभा क्षेत्र के सुरेश कोल्ड स्टोरेज के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोहनगंज, जायस होते हुए सलोन विधानसभा क्षेत्र के परशदेपुर के रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां से सड़क मार्ग द्वारा अमेठी विधानसभा के भादर ब्लॉक के घोरहा ग्रामीण स्टेडियम में दोपहर बाद 2 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल सुल्तानपुर रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed