आजम खां जैसों के लिए बनाया एंटी रोमियो स्क्वाड और एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स– योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रठौंड़ा में भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता को तय करना है कि वो देश और समाज का गौरव बढ़ाने वाले के साथ हैं या फिर भारत की परंपरा को तार-तार करने वालों के साथ हैं। योगी आदित्यनाथ ने आजम खां पर जमकर निशाना साधा। कहा कि आजम खां जैसे लोगों के लिए ही एंटी रोमियो स्कवाड और एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि गरीब, दलितों, पिछड़े और कमजोरों को लूटने वाला व्यक्ति या तो जेल में होगा या फिर राम नाम सत्य की यात्रा पर होगा कोई दूसरी जगह नहीं होगी। कहा कि जब जौहर विवि के नाम पर गरीब, दलितों को उजाड़ा जा रहा था तब संसद में केवल मैंने अकेले आवाज उठाई थी और सरकार बनने पर मुकदमा भी दर्ज किया। गरीब की जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले ऐसे ही भूमाफिया के लिए एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाई है। कहा कि दलित, अति पिछड़ों, गरीबों को उजाड़ने का काम अपनी सल्तनत के लिए किया हो ऐसे व्यक्ति के साथ खड़े मत हो। कहा कि महाभारत में द्रौपदी के चीरहरण पर विदुर ने ही कहा था कि एक तिहाई दोषी साथ देने वाला और एक तिहाई दोषी चुप रहने वाला भी होता है। इसलिए जनता न इनका साथ दे और न चुप बैठे। रामपुर से कलंक मिटाकर अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए जयाप्रदा को जिताएं।
अखिलेश-मायावती पर भी कसा तंज
योगी आदित्यनाथ ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर भी तंज कसा। कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि जो व्यक्ति अपनी बदजुबानी से बहन-बेटियों की इज्जत के साथ सरेआम खिलवाड़ कर रहा हो उस व्यक्ति के लिए वोट कैसे मांग रहे हो, इन्हें लोक निंदा का भी डर नहीं है। क्या ऐसा करके ये दोनों नेता आधी आबादी का अपमान नहीं कर रहे हैं।