पेगासस मामलें में राजीव भवन से राजभवन तक कांग्रेस का पैदल मार्च..
पेगासस जासूसी मामले में देश के गृहमंत्री श्री अमितशाह को पदमुक्त किये जाने एवं मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन राज्यपाल को सौपा
रायपुर/22 जुलाई 2021 — प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में राजीव भवन से राजवभन तक पैदल मार्च कर पेगासस जासूसी मामले में देश के गृहमंत्री श्री अमितशाह को पदमुक्त किये जाने एवं मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा देश के केबिनेट मंत्री, संवैधानिक पदों पर आसीन अधिकारियों, भारत के सुरक्षा बलों के वर्तमान और पूर्व प्रमुख, विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं, पत्रकारों, वकीलों के सेल फोन की विदेशी कंपनी-पेगासस के माध्यम से अवैध और असंवैधानिक रूप से हैकिंग कर जासूसी किये जाने का खुलासा हुआ है, जो बेहद निंदनीय है।
ताजा खुलासे से पता चला है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री राहुल गांधी व उनके कार्यालयीन कर्मचारियों का भी सेलफोन को भी हैक कर लिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्पाइवेयर पेगासस का इस्तेमाल 2019 के संसद के आम चुनावों के दौरान सेल फोन को हैक करने के लिये भी किया जा रहा था। पेगासस स्पाइवेयर और सभी एनएसओ उत्पाद केवल सरकार को ही बेचे जाते है। इस प्रकार, यह स्पष्ट है कि भारत सरकार और उसकी एजेंसियों ने विपक्षी नेताओं, पत्रकारों, वकीलों और कार्यकर्ताओं के फोन हैक करने के लिये स्पाइवेयर खरीदा एवं दुरूपयोग कर प्रजातांत्रिक मूल्यों की हत्या किया है।
माननीय महोदय से विनम्र आग्रह है कि, केन्द्र सरकार में जिम्मेदार गृहमंत्री के पद पर बैठे श्री अमित शाह को मंत्री पद से हटाये जाने एवं प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराये जाने हेतु अविलंब हस्तक्षेप करने की कृपा करेंगे।
राज्यपाल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, मंत्री कवासी लखमा, विधायक धनेन्द्र साहू, विधायक सत्यनारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक विकास उपाध्याय, विधायक लक्ष्मी ध्रुव, विधायक अनिता शर्मा, विधायक हरीश कंवर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद पाढ़ी, महापौर एजाज ढेबर, महामंत्री डॉ. थानेश्वर पाटिला, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे उपस्थित थे।
आज राजीव भवन से राजभवन तक के पैदल मार्च में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ-साथ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत, आरडीए अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य शकुन डहरिया, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा, प्रदेश कांग्रेस के मुख्यप्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष अरूण ताम्रकार, रायपुर नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, महामंत्री राजेन्द्र साहू, सीमा वर्मा, पूर्व विधायक चुरावन मंगेशकर, अशोक राज आहूजा, सुरेश घिंगानी, शोभा कश्यप, शेख ताजीम सहित हजारो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।