भनपुरी में पट्टा वितरण की मांग को लेकर भाजपा ने दिया धरना ।
रायपुर — भारतीय जनता पार्टी के भनपुरी मंडल ने बिरगांव में राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत बाटे गए पचास पट्टो को चुनावी प्रलोभन करार देते हुए पूरे प्रदेश के हजारों गरीब निराश्रित व्यक्तियो को पट्टे प्रदान करने की मांग को लेकर भनपुरी चौक में एक दिवसीय धरना दिया गया। धरने को सम्बोधित करते हुए रायपुर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री चन्द सुंदरानी ने कहा कि कांग्रेस की भूपेश सरकार प्रदेश में विकाश कार्य करने एवं अपनी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने में पूरी तरह विफल सिद्ध हो रही हैं।वह भाजपा के मुकाबले दसाँस भी विकास कार्य नही कर पा रही है।वही भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोतीलाल साहू ने कहा कि भूपेश सरकार की नरवा-गरुवा घुरवा-बारी योजना सिर्फ कागजो पर चल रही हैं।जिस योजना को लेकर सरकार अपना ढोल पीट रही है उसका नजारा यह कि गोठान योजना की सारी गाये रातभर सड़को पर नजर आती है तथा गोठान योजना का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।
रायपुर ग्रामीण के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता श्री नंदकुमार साहू ने कहा कि गरीबो के लिए सिर्फ पट्टा वितरण सिर्फ चुनावी नारा सिद्ध हुआ है।बिरगांव में आसान नगर पालिका चुनाव को देखते हुए कुछ गरीबो को पट्टा बाटकर सब्जबाग दिखाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है।कांग्रेस सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने में दिवालिया साबित हो रही है।भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है।धान की फसल के लिए यहा की मिट्टी एवं जलवायु उपयुक्त है लेकिन यह सरकार धान की खेती के लिए किसानों को हतोत्साहित कर रही हैं जो यहां की मिट्टी एवं जलवायु के अनुसार सही नही है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि वर्तमान सरकार कार्यप्रणाली को प्रदेश के किसान ,कर्मचारी, मजदूर एवं नौजवान समझने लगे हैं।यह सरकार कर्मचारियों का एकमुश्त 28 प्रतिशत डीए कभी नही देने वाली हैं।देना होता तो अब तक अन्य सरकारों की तरह आदेश जारी कर दी होती ।धरना में प्रमुख रूप से ओंकार बैस,जयंती पटेल,सुनील चौधरी,मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,विक्रम ठाकुर, अशोक पाल्, उमा शंकर साहू,तरुण शर्मा, रूपेश साहू,विनोद देवांगन, शेखर साहू,अम्बिका साहू,श्रद्धा शुक्ला,राहुल सेन,संजु लहरे,देवेंद्र निर्मलकर, नरेंद्र यादव,राहुल वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।