सरपंच पति , देवर और रेत माफियाओं के द्वारा बोराई नदी का सीना छन्नी किया जा रहा हैं ….

0

 

ग्राम पंचायत भडोरा रिवाडीह बोराई नदी में रेत का अवैध कारोबार करने वाले चन्द्रा माफियाओ द्वारा अब तक शासन प्रशासन को करोड़ो का चूना लगा चुके है, मगर फिर भी शासन मौन है । आपको बता दे जब से ग्राम पंचायत भडोरा के वर्तमान सरपंच कुमारी बाई चन्द्रा बनी है तब से ग्राम भडोरा में गुण्डा माफियाओं का राज चल रहा है । इसका जीता जागता सबूत यह है कि ग्राम भडोरा से लगे बोराई नदी का रेत सरपंच पति सहित देवर अशोक चन्द्रा,हुलेश चन्द्रा,श्याम सुंदर चन्द्रा,पिंटू चंद्रा द्वारा,हर रोज सुबह से शाम तक बोराई नदी से रेत ट्रेक्टर से लोडिंग करके बेचा जाता है,आपको बता दे यह लोग एक फर्जी समिति चंद्रहासनी सेवा समिति के माध्यम से हर एक ट्रेक्टर से 100 से 200 रुपये तक वसूलते है । खास बात यह है कि यहाँ के गरीब ग्रामीण ट्रेक्टर की भराई करते है, इसी वजह से यहाँ के ग्रामीण जनता इसकी शिकायत तक नही कर रहे है,जबकि इससे पहले भी इसके बारे में न्यूज चैनलों और दैनिक पत्रिकाओ में इसकी कर गुजारी प्रकाशित हो चूका है फिर भी अब तक शासन प्रशासन को कोई सुध नही है , ऐसा लगता है मानो अधिकारियो की मिली भगत से ऐसा हो रहा है तभी तो अब तक कोई कार्यवाही नही हो पायी है । माफियाओं द्वारा बोराई पुल के ऊपर से लगभग 200 मीटर तक का और नीचे 400 मीटर तक के रेत को बेचकर खा चुके हैं इन माफियो द्वारा इसके बारे में हमने सीईओ मालखरौदा से फोन से अवगत करवाया तो सीईओ साहब द्वारा मीटिंग का हवाला देकर फोन काट दिया गया ।

 

ताजा खबर के लिए देवेंद्र रात्रे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *