ग्राम पंचायत बड़े रबेली के शासकीय उचित मूल्य दुकान को संचालन कर रहे मां बमलेश्वरी महिला स्व सहायता की मनमानी….. ,नहीं ले पाए अधिकारी 1 महीने बाद भी कोई एक्सन
जांजगीर — छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चांपा के मालखरौदा ब्लॉक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बड़े रबेली के माँ बमलेश्वरी महिला सवस्यहाता समूह द्वारा उचित मूल्य की दुकान संचालन किया जा रहा हैं , इस दुकान में कई अनिमितताओं की शिकायत लगातार मिलती रही है , लेकिन बावजूद अभी तक कोई सुधार नही हुआ , अपने पुराने ढर्रे पर ही यह दुुुकान
संचालित हो रही है , इसकी जानकारी यंहा के अधिकारियों को भी है लेकिन क्या कारण है जो की अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं , या जानकारी के बावजूद कोई कार्रवाई करना नही चाहते है । पहले तो यहां मिट्टी का तेल 1 लीटर दिया जाता था ,जब हमारे संज्ञान में आया तो हमने इसकी खबर भी वायरल की और जब खबर वायरल हुई तो फिर समूह वालो ने ग्रामीणों को डेढ़ लीटर मिट्टी तेल देना शुरू कर दिया । लेकिन जब एक राशन कार्ड धारी के लिए 2 लीटर मिट्टी का तेल आता है तो आखिर क्यों नहीं दिया जाता । बात यंही खत्म नही होती , सोचने वाली बात है , क्या कभी ग्रामीणों को उनका अधिकार मील पाएगा , ग्रामीणों को अपने अधिकार के लिए और कितना भटकना पड़ेगा । ग्रामीणों का भी कहना है कि अधिकारी आखिर क्यों नहीं कर रहे हैं इन पर कोई कार्यवाही ।
ताजा खबर के लिए देवेंद्र रात्रे