बोड़ला ब्लाॅक में 18 लोगों ने किया कांग्रेस प्रवेश, मंत्री अकबर ने तिरंगा गमछा पहना किया स्वागत ।
रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के छत्तीसगढ़ में नेतृत्व और केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के कार्यों से प्रभावित होकर कवर्धा विधानसभा, विकासखंड बोड़ला, महाराजपुर रोड क्षेत्र के 18 लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। बुधवार को मंत्री श्री अकबर के शंकर नगर, रायपुर स्थित कार्यालय/निवास में ग्राम महराजपुर कवर्धा से आए लोगों ने कांग्रेस प्रवेश किया। इस अवसर पर मंत्री श्री अकबर ने कांग्रेस का तिरंगा गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया। सभी नव प्रवेशित लोगों को कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने पर शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के हित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहें। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए काम करते रहें।
जिला कांग्रेस महामंत्री मजीद खान (गब्बर), उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला सनत जायसवाल के नेतृत्व में कांग्रेस प्रवेश करने वालों के नाम इस प्रकार है:- भारत पटेल, नेतराम पटेल, पलटन पटेल, जितराम पटेल, नरेश पटेल, टेकराम पटेल, डुमर पटेल, जयसिंग पटेल, थनेश्वर पटेल, भुवन पटेल, झम्मन पटेल, मानसिंग पटेल, ईश्वरी पटेल, शिवकुमार, बेनुराम पटेल, बिहारी जायसवाल, संतोषी पटेल एवं देवनाथ पटेल शामिल थे।
कांग्रेस प्रवेश करवाने में सक्रिय भागीदारी करने वालों में शरद बांगली जनपद उपाध्यक्ष सहसपुर लोहारा, उत्तम गुप्ता, राजेन्द्र पटेल, अनिल रजत, तथा शंकर मेढ़े शामिल रहे।