संविधान की प्रतियां जलाने की बात कहने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का अपराध दर्ज करने के बजाय सरकार उन्हें बचा कर उनके अपराध में बराबर की भागीदार बन रही है- बृजमोहन अग्रवाल

0

 

8000 से अधिक धर्म सैनिक निकले मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने

सरकार खुलेआम धर्मांतरण को संरक्षण देखकर, लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है – राजेश मूणत

हिंदुस्तान ने सभी धर्मों को अपने हृदय में स्थान दिया है लेकिन जो हृदय पर घात करेगा उसका इलाज किया जाएगा – सुनील सोनी

जब तक धर्म द्रोही गिरफ्तार नहीं होते और निर्दोष साथी रिहा नहीं हो जाते तब तक आंदोलन जारी रहेगा – श्रीचंद सुन्दरानी

धर्मांतरण राजनीति नहीं जन नीति का मुद्दा है , और सरकार को जनता की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए- संजय श्रीवास्तव

रायपुर  —  आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री निवास घेराव के बारे में बताते हुए जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा की धर्मांतरण करने वालों की गिरफ्तारी व शिकायत करने वालों की रिहाई की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शहर जिला के सभी 16 मंडलों के 16 स्थानों से 16 नेताओं व कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में 8000 से अधिक धर्म सैनिकों ने मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर गिरफ्तारी दी ।
तत्पर कार्यालय पुरानी बस्ती से कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी तो हम हजारों कार्यकर्ता निकले हैं। सरकार का यही रवैया रहा तो लाखों की संख्या में जनता साथ निकल कर इस धर्मद्रोही सरकार के घमंड की हवा निकाल देगी। उन्होंने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है कि संविधान को जलाने की बात कहने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने के बजाय सरकार उनको बचा रही है । तो कहीं न कहीं सरकार भी उस अपराध में बराबर की भागीदार है।
दीनदयाल उपाध्याय मंडल से कार्यकर्ताओं का नेतृत्व करते निकले पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने जोर देकर कहा कि सरकार धर्मांतरण करने वालों को खुलेआम संरक्षण देकर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है । उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों के तहत कोई अपना धर्म माने हमें आपत्ति नहीं, परंतु लोभ, प्रलोभन व भय दिखाकर कोई धर्मांतरण करेगा तो हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे । इन देश विरोधी ताकतों के खिलाफ जब तक यह सरकार नहीं जागेगी हम आंदोलन करते रहेंगे ।
लाखे नगर मंडल से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री निवास घेरने निकले रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि सभी का सम्मान करना हमारी सनातनी परंपरा है। हम वसुदेव कुटुंबकम को मानने वाले लोग हैं और इसीलिए हिंदुस्तान ने सभी धर्मों को अपने हृदय में स्थान दिया है । लेकिन जो हृदय पर घात करेगा। उसका इलाज किया जाएगा ।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा धर्मांतरण राजनीति नहीं जन नीति का मुद्दा है , और सरकार को जनता की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करना चाहिए । अगर कोई व्यक्ति कानून के विरुद्ध काम करता है तो सरकार का दायित्व है कि उसे रोके और यदि सरकार अपने कर्तव्य का पालन नहीं करेगी तो जागरूक विपक्ष होने के नाते हमारा दायित्व है कि हम जनता के साथ खड़े हो।
रायपुर शहर बिरगांव नगर निगम व माना पंचायत के 16 मंडलों से भाजपा के वरिष्ठ नेता, मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष ,जिला पदाधिकारी व पार्षदों के नेतृत्व में धर्मांतरण के खिलाफ भूपेश सरकार को जगाने निकले कार्यकर्ताओं को विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस सरकार ने दमनकारी नीति के तहत बलपूर्वक पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया । परंतु कार्यकर्ताओं के सामने शासन बौना ही साबित हुआ। लगभग 6 मंडलों से कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर सप्रे शाला मैदान के खुले जेल में रखा गया। बाकी 10 मंडलों में विभिन्न स्थानों पर कार्यकर्ताओं की हज़ारो की संख्या में गिरफ्तारियां हुई।
आंदोलन में प्रमुख रूप से रामसागरपारा का नेतृत्व जिला महामंत्री ओंकार बैस व लाखेनगर का नेतृत्व रमेश सिंह ठाकुर, के साथ शहर के मंडलो में नंदे साहू , सुभाष तिवारी, मीनल चौबे, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक पांडे, गोवर्धन खंडेलवाल, सूर्यकांत राठौर, योगी अग्रवाल ,जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल,सत्यम दुआ, बजरंग खंडेलवाल, ललित जैसिंघ, आशु चंद्रवंशी, श्यामा चक्रवर्ती,अमरजीत छाबड़ा, रमेश मिर्घनी, जिला मंत्री मुरली शर्मा, हरीश ठाकुर, राजीव मिश्रा,खेम सेन, अकबर अली, गोपी साहू,संजय तिवारी, मनोज वर्मा,मृत्युंजय दुबे,राजियत ध्रुव, राजेश पांडेय, रोहित साहू, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंद गुप्ता,अर्पित सूर्यवंशी , सीमा संतोष साहू, सावित्री जगत,संजय तिवारी ,तुषार चोपड़ा,ज्ञानचंद चौधरी, दीना डोंगरे , वंदना राठौर , मीडिया प्रभारी राहुल राय,मडल अध्यक्ष सालिक ठाकुर, महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी, प्रवीण देवड़ा, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, बी.निवास राव, अनिल सोनकर,होरीलाल देवांगन, ओमप्रकाश साहू,जितेंद्र धुरंधर, मोर्चा पदाधिकारीगण महादेव नायक, जसपाल सिंग रंधावा, गज्जू साहू, अमित शुक्ला, सचिन सिंघल, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, राजेश गुप्ता, राजेश देवांगन, नीलम सिंह, पहलाद जलक्षत्री ,श्रीमती स्वप्निल मिश्रा,भूपेंद्र डागा उपस्थित थे।
*सभी 16 मंडलों ने वरिष्ठ नेतागण मंडल प्रभारी व मंडल अध्यक्ष ने घेराव का नेतृत्व किया ।
(तेलीबांधा मंडल कार्यक्रम प्रभारी – श्रीचंद सुन्दरानी, मंडल के प्रभारी – चंद्रेश शाह, रमेश मिरघानी एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में तेलीबांधा से
फाफाडीह मंडल कार्यक्रम प्रभारी – मोतीलाल साहू, सूर्यकान्त राठौर, मंडल के प्रभारी – अमरजीत छाबड़ा, राजीव मिश्रा एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में फाफाडीह से
शंकर नगर मंडल कार्यक्रम प्रभारी – राजीव कुमार अग्रवाल, मंडल के प्रभारी – हरीश ठाकुर, वंदना राठौर एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में शंकर नगर से
जवाहर नगर मंडल कार्यक्रम प्रभारी – संजय श्रीवास्तव मंडल के प्रभारी – गुंजन प्रजापति, सावित्री जगत एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में जवाहर नगर से
पुरानी बस्ती मंडल कार्यक्रम प्रभारी – बृजमोहन अग्रवाल, मंडल के प्रभारी – योगेश अग्रवाल, श्याम सुन्दर अग्रवाल एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में पुरानी बस्ती से
लाखेनगर मंडल कार्यक्रम प्रभारी – सुनील सोनी, मंडल के प्रभारी – मुरली शर्मा, जयंती पटेल एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में लाखेनगर से
सदर बाजार मंडल कार्यक्रम प्रभारी – वर्धमान सुराना, केदारनाथ गुप्ता, मंडल के प्रभारी – रमेश सिंह ठाकुर, मीनल चौबे एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सदर बाजार से
सिविल लाइन मंडल कार्यक्रम प्रभारी – सुभाष तिवारी, मंडल के प्रभारी – सुभाष तिवारी, ललित जयसिंह एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सिविल लाइन से
डी.डी नगर मंडल कार्यक्रम प्रभारी – राजेश मूणत, मंडल के प्रभारी – प्रफुल्ल विश्वकर्मा, बजरंग खंडेलवाल एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में डी.डी नगर से
तात्यापारा मंडल कार्यक्रम प्रभारी – गोवर्धन खंडेलवाल, सत्यम दुबा मंडल के प्रभारी – गोवर्धन खंडेलवाल, सत्यम दुबा एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में तात्यापारा मंडल से
रामसागर पारा मंडल कार्यक्रम प्रभारी – ओंकार बैस, आशु चन्द्रवंशी मंडल के प्रभारी – ओंकार बैस, आशु चन्द्रवंशी एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में रामसागर पारा से
गुढ़ियारी मंडल कार्यक्रम प्रभारी – अशोक पाण्डेय, गोपी साहू, चन्नी वर्मा मंडल के प्रभारी – अशोक पाण्डेय, गोपी साहू एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में गुढ़ियारी से
बीरगाव मंडल कार्यक्रम प्रभारी – नन्द कुमार साहू, मंडल के प्रभारी – लीलाधर चन्द्राकर, राजकुमार राठी एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में बीरगाव से
रायपुर ग्रामीण मंडल कार्यक्रम प्रभारी – अमित साहू, मंडल के प्रभारी – खेम कुमार सेन, ज्ञानचंद चौधरी एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में रायपुर ग्रामीण से
मंडल के प्रभारी – श्यामा चक्रवर्ती, राजीव चक्रवर्ती एवं मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में भनपुरी थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *