राजीव भवन में चाकूबाजी की खबर निकली झूठी, असामाजिक तत्वों को भीड़ से किया अलग-थलग ।
रायपुर — नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें राजीव भवन लेकर पहुंचे।
नीरज कुंदन से यहां मुलाकात करने के लिए भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान कुछ असामजिक तत्व भीड़ में घुसकर माहौल ख़राब करने की कोशिश की गई, लेकिन कार्यकर्ताओं की भीड़ और मौजूद पुलिसकर्मियों ने असामजिक तत्वों को भीड़ से निकालकर अलग किया।
इधर तेजी से अफवाह उड़ गई कि NSUI कार्यकर्ताओं के बीच चाकूबाजी की घटना हुई है। इस मामले में जब खम्हारडीह थाना प्रभारी मंजू लता राठौर से बात की तो उन्होंने जानकारी दी कि ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई है।
छात्र नेता भावेश शुक्ला ने कहा कि नीरज कुंदन की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे और चाकूबाजी की घटना जैसी कोई बात नहीं हुई है। यह भाजपाईयों द्वारा फैलाया हुआ भ्रम और अफवाह है।