एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन पहुंचे छत्तीसगढ़, कहा – भूपेश सरकार में किसान-आदिवासी और जनता है खुशहाल ।
रायपुर — नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ इंडिया (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी पहुंचे। नीरज कुंदन विशेष तौर पर यहां आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य दिवस में शामिल होने पहुंचे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार की जमकर तारीफ की।
नीरज कुंदन ने कहा यह जो महोत्सव है, वह मन मोह लेने वाला है। यह कार्यक्रम देश में चल रही सरकारों के लिए प्रेरणा लेना वाला है । इस तरह का आयोजन प्रत्येक राज्य में होने चाहिए। इस कार्यक्रम के देखकर ही समझ आ रहा है यहां कि सरकार आदिवासियों के प्रति कितनी संवेदनशील है। कुंदन ने आगे कहा कि कार्यकर्ताओं ने मुझे जानकारी दी कि यहां राज्य सरकार तेंदूपत्ता संग्राहकों के समाजिक सुरक्षा एवं आर्थिक सुदृढ़ता सुनिश्चित करने हेतु कृत-संकल्पित हैं। हमारी सरकार द्वारा घोषणा-पत्र के अनुसार तेंदूपत्ता संग्रहण दर को रू 2 हजार 500 प्रति मानक बोरा से बढ़ाकर रू 4 हजार प्रति मानक बोरा किया गया। अब तेंदू पत्ता संग्राहक परिवार के सामाजिक सुरक्षा हेतु यह योजना प्रारंभ की जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों में ज्यादातर आदिवासी परिवार है।
नीरज कुंदन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों और आदिवासियों के हित में कार्य कर रही है। सरकार बनते ही 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, किसानों का कर्ज माफी, बिजली बिल आधा और तेंदू पत्ता संग्रहण दर 4000 रुपया प्रति मानक बोरा करने का निर्णय लेकर किसानो के समन्वित विकास के लिए गया है। उन्होने कहा वन भूमि में काबिज वनवासियों को उनके द्वारा काबिज वन भूमि का पट्टा दिया जाएगा। उन्होनें कहा कि आदिवासी समाज की गौरव शाली इतिहास और संस्कृति हैं, इसे बनाए रखने के लिए राज्य शासन के साथ साथ आदिवासी समाज भी आगे आये हैं।
नीरज कुंदन ने कहा कि यहां लोगों का बड़ा टेंशन खत्म करने के लिए जेनेरिक दवाइएं सस्ते दरों में उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल स्टोर सञ्चालन कर रही है। इसके अलावा मोबाइल वैन्स में इलाज की सुविधा दी जा रही है। इन्ही सभी कार्यों की वजह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश में नंबर 1 सीएम बनकर उभरे है। उनके सरकार में आम जनता, किसान और आदिवासी बेहद खुश है ।