अलमारी के लॉक की चाबी बनाने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चाचा – भतीजा गिरफ्तार
रायपुर — देश भर में घूम-घूम कर अलमारी का लॉक की चाबी बनाने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दोनों ही आरोपियों को पुलिस ने इंदौर व राजस्थान से गिरफ्तार किया। आरोपियों में गुरूदयाल सिंह मूलतः इंदौर और बलबीर सिंह राजस्थान का निवासी है और रिश्ते में चाचा भतीजा लगते है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 81 ग्राम सोना, 400 ग्राम चांदी एवं 02 नग मोबाईल फोन और बलेनो कार भी जप्त किया। मिली जानकारी अनुसार, जप्ती सामान की कीमत 9 लाख रूपये है। वही आरोपी बलबीर सिंह पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में गुजरात में जेल की सजा काट चुका है। बता दें कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रातंर्गत निवासी प्रार्थी संजय कुमार जायसवाल को दोनों आरोपियों ने अपना शिकार बनाया था प्रार्थी संजय कुमार जायसवाल के आलमारी की लॉक की चाबी बनाने के दौरान सोने, चांदी के जेवरात एवं अन्य आभूषण सहित लाखों रूपये की चोरी करके दोनों आरोपी फरार हो गए थे। जिसके बाद प्रार्थी द्वारा शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर आरोपियों की पतासाजी में जुट गई थी।