सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में मनाया गया डेंगू दिवस
जांजगीर – चांपा — सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालखरौदा में समस्त मैदानी कर्मचारियों को गहन डायरिया नियंत्रण पखवाडा ,संचारी रोग,गैर संचारी रोग सम्बन्धि जानकारी दी गई जिसमे बैठक में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.एल.उरांव के द्वारा गहन डायरिया नियंत्रण सम्बन्धी जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि 0 से 5 वर्ष के बच्चो को मितानिनों के माध्यम से घर घर ओआरएस का पैकेट वितरण किया जाएगा तथा डायरिया के लक्षण और बचाव के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही डायरिया केस का मानक, केस प्रबन्धन सम्बन्धी जानकारी सहित निगरानी के बारे में जानकारी तथा समीक्षा किया गया ,16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के बारे मे मैदानी कर्मचारियों को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के बारे में तथा लोगो मे जन जागरूकता लाने के बारे में बताया गया साथ ही अभी मौसम के बढ़ रहे तापमान में लू के सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई उक्त बैठक में श्री पी एस खूंटे(BETO), सहायक चिकित्साधिकारी मिथलेश चन्द्रा, राजकुमार गबेल, धनेश साहू, टी पी जायसवाल, पर्यवेक्षक श्री सी.आर.यादव, गोटी लाल सिदार, मेघनाथ मिंझवार सहित समस्त मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।