गणतंत्र दिवस पर मुख्य समारोह में कैबिनेट मंत्री टी.एस. सिंह देव करेंगे ध्वजारोहण ।
ध्वजारोहण स्थल में प्रवेश के लिए आमंत्रण कार्ड अनिवार्य, एक कार्ड में एक ही व्यक्ति को मिलेगी प्रवेश की अनुमति
कवर्धा, 25 जनवरी 2022 — गणतंत्र दिवस 26 जनवरी वर्ष 2022 का जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन कवर्धा के स्थानीय आचार्यपंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यक कर (जीएसटी) एवं कबीरधाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी.एस.सिंह देव मुख्य समारोह में ध्वाजारोहण करेंगे। श्री टी.एस. सिंहदेव परेड की सलामी लेंगें और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। कोविड-19, कोरोना वायरस के संक्रमण और उनके प्रभावित रोकथाम व नियंत्रण को विशेष ध्यान में रखते हुए समारोह स्थल में राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशो का पालन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश के लिए आमंत्रण कार्ड अनिर्वाय किया गया है। यह आमंत्रण कार्ड में केवल एक ही व्यक्ति के लिए मान्य होगा। समारोह स्थल मास्क अनिवार्य है, बिना मास्क वाले व्यक्तियों को प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि का आगमन प्रातः 8ः58 बजे निर्धारित है। 9 बजे से 9 बजकर 2 मिनट तक ध्वजारोहण, राष्ट्रीय धुन एवं गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा सलामी ली जाएगी। 9 बजकर 2 मिनट बजे से 9ः20 बजे मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। 9ः20 बजे मुख्यअतिथि का प्रस्थान होगा।