गृहमंत्री साहू ने प्रदेशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं ।
हम संकल्पबद्ध हो कर समाज के हर वर्ग का उत्थान कर रहे हैं – साहू
रायपुर, 25 जनवरी 2022 — प्रदेश के गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में गृहमंत्री श्री साहू ने कहा कि आज का दिन संविधान में समाहित आदर्शों, मूल्यों व हमारे कर्तव्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने का दिन है। इस गौरवान्वित दिवस पर हमें मिलकर देश में एकता, शांति, समरसता और सामाजिक सौहार्द के लिए एकजुट रहने का संकल्प लेना चाहिए।
श्री साहू ने कहा कि हमारी सरकार ने 3 वर्ष पूर्व आधुनिक छत्तीसगढ़ के नव निर्माण का जो प्रण लिया था, उस पथ पर हम संकल्पबद्ध हो कर निरंतर, समाज के हर वर्ग का उत्थान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के यशस्वी नेतृत्व में हमारी सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक, भौगोलिक और सामाजिक परिवेश को समृद्ध बनाने और विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रही है। गृहमंत्री साहू ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के साथ मिलकर एवं आपके सहयोग से हमारी सरकार एक उन्नत व नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के सपने को ज़रूर साकार करेगी।