परियोजना अधिकारि पर लगा पैसा मांगने का आरोप …

0

जांजगीर -चाँपा — जिला जांजगीर चांपा के मालखरोदा के परियोज अधिकारी पर पैसा मांगने का मामला सामने आया है , दरअसल मामला साकर्रा आंगनबाड़ी क्रमांक 3 का है । लीलाबाई के द्वारा किया गया जनदर्शन और जिला परियोजना अधिकारी कार्यालय में शिकायत दरअसल पूरी बात यह है कि परियोजना अधिकारी के पास शिकायत किया गया था , क्रमांक 3 के कार्यकर्ता द्वारा कुछ भ्रष्टाचार किया जा रहा है,  इस विषय में परियोजना अधिकारी के पास शिकायत किया गया था उसी विषय में परियोजना अधिकारी पहुंचे थे सकर्रा आंगनबाड़ी केंद्र वहां पर पहुंचते ही कहां की पूरी बात यही दबा देते हैं और इससे आगे बात नहीं जाएगा ।  परियोजना अधिकारी ने कहा कि  मुझे 10000 और बाबू को 10000 दे दो तो मामला यहीं रफा दफा कर देंगे तो लीलाबाई ने कहां की मैं तो गरीब हूं मैं इतना पैसा कहां से लाऊंगी , मैं अपने गवाह है उनको बुला कर लाती हूं आप कारवाही कीजिए तो वही लीलाबाई का कहना है कि एक तरफा फैसला ले रहे थे । परियोजना अधिकारी के द्वारा हर बात पर लीलाबाई के ऊपर दबाव बना रहा था , वंही लीलाबाई का कहना था कि जो यहां के bdc के द्वारा सभी गावही देने आए थे उन को धमकी देने का आरोप लगाया है ।

अब देखना यह है कि इस गरीब की आवाज को सुनकर अधिकारी क्या कार्यवाही करते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed