नया थियेटर के अमरदास जी नहीं रहे। विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने दुख प्रकट किया।

0

रायपुर —  नया थियेटर के वरिष्ठ कलाकारों में एक अमरदास मानिकपुरी जी का उनके गृहग्राम कोलिहापुरी,राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ में निधन हो गया।उनकी आयु 82 वर्ष थी।

छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ चरणदास महंत ने अमरदास मानिकपुरी के निधन को संगीत की दुनिया एक बड़ा झटका बताते हुए कहा की मेरा उनसे पिछले लगभग 25 सालों से नजदीकी परिचय रहा। कोई 6 महीने पहले उनसे भेंट करने उनके गांव कोलिहापुरी गया था। उन्हें बढ़ती उम्र से जुड़ी कुछ शिकायतें थीं पर यह कदापि नही लग रहा था कि इतनी जल्दी हमसे विदा ले लेंगे। उनके निधन से दुखी हूँ । ईश्वर से पार्थना है कि वे कबीरपंथ के उपासक अमरदास जी को अपने चरण में स्थान दे और परिजन को इस आघात को सहन करने की शक्ति दे।अमरदास जी ने अल्पायु में ही अपने पिता दर्शन दास मानिकपुरी की नाचापार्टी से अपनी कालयात्रा की शुरुआत की।बाद में वे छत्तीसगढ़ी नाचा के पुरोधा, दाऊ मंदराजी के टीम में भी रहे जहाँ से वे पिछली सदी के सातवें दशक में हबीब तनवीर जी के साथ उनके नाट्यदल नया थियेटर के सदस्य बन गए। नया थियेटर से कुछ साल पहले ही वे अपने गांव वापस आ गए थे फिर भी वे उस दल की महत्वपूर्ण प्रस्तुतियों में बुलाने पर जाते ही थे। तबला, ढोलक, मांदर बजाने में वे अत्यधिक निपुण थे जिनकी थापों ने लगभग 50 सालों तक थियेटर की प्रस्तुतियों के द्वारा पूरी दुनिया मे छत्तीसगढ़ी लोक गीत संगीत से रसे पगे रचनाओं के जरिये धाक जमायी। वे अबतक दुनिया के तीस चालीस देशों की यात्राएं की थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed