मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा की गई घोषणाओं का कांग्रेस ने किया स्वागत ।
कांग्रेस की सरकार हर वर्ग के साथ न्याय करती है
रायपुर/31 मार्च 2022 – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार के द्वारा की गई घोषणाओं का कांग्रेस ने स्वागत किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार हर वर्ग के साथ न्याय कर रही है। आम जनता की मांग पर क्षेत्र के विकास तथा काम-काज में कसावट लाने 4 नए अनुविभाग एवं 23 नई तहसीलों का शुभारंभ किय गया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से धान उत्पादक किसानों को धान की कीमत 2500 रु. क्विंटल की अंतर राशि के साथ मक्का, गन्ना, कोदो, कुटकी, दलहन, तिलहन, रागी, फलदार वृक्ष लगाने वाले सब्जी उत्पादक किसानों को भी 10 हजार रु. प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दे रहे है। गोधन न्याय योजना में पशुपालको से गोबर बीनने वालो से दो रु. किलो में गोबर खरीदी की जा रही है एवं इस योजना से महिला स्वसहायता समूह जुड़कर भी आर्थिक लाभ कमा रही है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर योजना ग्रामीण समाज के एक ऐसे हिस्से को आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। पहले इस योजना में भूमिहीन कृषि श्रमिक परिवारों को 6000 रुपए वर्षिक सहायता राशि देने का प्रावधान किया गया था, वर्तमान में इस सहायता राशि को बढ़ाकर अब 7000 रुपए वार्षिक कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना’ के विस्तार हेतु नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 60 मोबाईल मेडिकल यूनिट का हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ। प्रदेश के महापौरों, सभापति, नगर पालिका एवं पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी पार्षदों के मानदेय को दोगुना करने की घोषणा।