डोंगरगढ़ में छोटी बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन कर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने खैरागढ़ में चुनावी अभियान की शुरुआत की ।

0

 

आज अपने प्रभार जिले राजनांदगांव के प्रसिद्ध आध्यात्मिक नगरी डोंगरगढ़ में छोटा बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शन कर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने अपने अभियान की शुरुआत की। मंदिर में माथा टेककर छत्तीसगढ़ की खुशहाली, सुख-समृद्धि की कामना करने के बाद कानीमेरा और कोहलाटोला में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। इस सभा में में उन्होंने प्रदेश भर में भूपेश सरकार की योजनाओं की सफलता के बारे में ग्रामीणों को बताया।
इस सभा में उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार आम जनता और गरीब तबके के लोगों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए काम कर रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की योजनाओं से किसानों की आय में वृद्धि हो रही है। गोठानों से अतिरिक्त आय का सृजन हो रहा है, गोबर बेचकर भी पशुपालक कमाई कर रहे हैं।”
नुक्कड़ सभा के बाद छुईखदान में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर खैरागढ़ उपचुनाव प्रचार अभियान की समीक्षा की।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने छुईखदान, खैरागढ़ में सघन प्रचार कर कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को विजयी बनाने की दिशा में वोट अपील की। इसी कड़ी में वे बिरुटोला और खैरागढ़ में होने वाले कार्यक्रम में भी शामिल हुए जहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed