किसान का कर्ज माफ घर के बिजली बिल हाफ भाजपा के कर दो पत्ता साफ – भूपेश बघेल

0

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ किसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने जालबांधा झूरानदी, खुड़मुड़ी,बीरूटोला के विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा छग में आम जनता की किसान हितैषी सरकार है और सरकार बनने के 1 घंटे के अंदर हमने किसानो के कर्ज को माफ करने का निर्णय लिया बिजली का बिल हाफ करने सहित अनेकों फैसले जनता के हित में लेकर छग की जनता को राहत देने का काम किया और अब भूमिहीन मजदूरों को भी 7 हजार प्रति वर्ष देकर कांग्रेस सरकार ने अंतिम वर्ग के व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम किया है 15 वर्षीय भाजपा सरकार आम जनता को ठगने का ही काम की है और तो और चिटफंड कंपनी में आम जनता के पैसे को डुबोने का काम भाजपा के नेताओ ने किया है उसकी भी भरपाई करते हुए हम डूबे पैसों को चिटफंड कंपनियों की संपत्ति को कुर्क कराके आम जनता को वापस दिलाने का काम कर रहे हैं वनवासियों को पट्टे, ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग के लिए नई औद्योगिक नीति बनाकर समग्र विकास की ओर काम करने आगे बढ़ रहे हैं धान घोटाला, नान घोटाला में लिप्त भाजपा की सरकार सिर्फ 15 वर्षों में पूंजी पतियों की सरकार थी और आज कांग्रेस की सरकार आम जनता मजदूर गरीब किसान की सरकार है भाजपा के लोग छत्तीसगढ़ सरकार को कर्जा लेकर दिवालिया बनाने का भ्रम फैला रहे हैं उन्हें खुलीचुनौती देते मैं बताना चाहता हूं कि हमने इस वर्ष 701 करोड़ के लाभ का बजट विधानसभा में पेश कर यह साबित कर दिए हैं की छग सरकार किसानों के लिए कर्ज ले रही है लेकिन अर्थव्यवस्था पर पूरी तरह से ध्यान रखते हुए आम जनता के हितों की रक्षा भी कर रही है कांग्रेस अपने चुनावी घोषणा पत्र के अधिकांश वादों को पूरा कर दिया है और इस खैरागढ़ उपचुनाव में जारी घोषणा पत्र के सभी 29 बिंदु को हम पूरा करके दिखाएंगे छग में भाजपा की जो स्थिति है वह उनके खुद के चिंतन करने के लिए है और तो और उन्हें छग सरकार के खिलाफ बोलने के लिए बाहर और दिल्ली से नेता लाकर के अपनी डूबती नैया को पार लगाने का असफल प्रयास कर रहे हैं लेकिन छ ग की जनता भाजपा के छल प्रपंच को जान पहचान गई है और उसे 2018 और पिछले तीन उपचुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा है और अब इस चौथे चुनाव में भी वह चारों खाने चित होंगे हमने विकास और जनता के हित में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया यहां के विधायक स्वर्गीय राजा देवव्रत सिंह दूसरी पार्टी के विधायक होने के बाद भी क्षेत्र के विकास के लिए उनकी हर बातों को हमने प्राथमिकता से स्वीकृत की राजा देवव्रत सिंह वैचारिक रूप से कांग्रेस के मानने वाले थे जैसे ही छग की कांग्रेस सरकार उनके प्रस्ताव पर मुहर लगाती थी तो उनके द्वारा सार्वजनिक रूप से छग सरकार के प्रति आभार वाले विज्ञापन समाचार पत्रों में आप सब देखते रहे होंगे और आज हम सबके प्रिय देवव्रत बाबा नहीं है और उनके सपनों को पूरा करने की जवाबदारी कांग्रेस सरकार की है और उनके सपनों को बहन यशोदा वर्मा चुनाव जीतने के बाद पूरा करेगी । सभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने तेज तरार अंदाज में भाजपा सरकार को पानी के नाम पर राजनीति करने पर घेरते हुए कहा कि राज्य की जनता ने जिस पार्टी का खुद पानी उतार दिया है वह पानी के बारे में भ्रम फैलाकर झूठी राजनीति ना करें छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को उनके हक का एक एक बूंद पानी उपलब्ध कराएगी सभा को प्रदेश लोधी समाज के अध्यक्ष कमलेश्वर वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में लोधी समाज का एक भी प्रतिनिधि नहीं है और यह सबसे सौभाग्यशाली पल है कि लोधी समाज की हमारी बहु बेटी बहन यशोदा वर्मा चुनाव जीतकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में जायेगी तो लोधी समाज और लोधी समाज की नारी शक्ति की प्रतीक होंगी। विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने नारी शक्ति के बढ़ावा के लिए कांग्रेस को जिताने की अपील की विधायक भुनेश्वर बघेल ने सरकार को घेरते हुए कहा कि भेदभाव पूर्ण नीति अपनाने वाली भाजपा को आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है खैरागढ़ विधानसभा की जनता विकास के राह पर चलते हुए यशोदा वर्मा के प्रत्याशी बनते ही कांग्रेस ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास की जो घोषणा की है ।अतः आने वाले 12 तारीख को पंजा छाप के बटन को दबाकर भारी बहुमत से विजय बनावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed