मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है — एल पी पटेल , थाना प्रभारी
मुंगेली — मुंगेली कोतवाली टीआई के विरुद्ध सचिन मसीह द्वारा किये गए शिकायत को टीआई एल पी पटेल ने आपसी रंजिश के तहत चरित्र धूमिल करने की साजिश करार दिया है
उनका कहना है कि शिकायतकर्ता सचिन मसीह और उसका पार्टनर घनश्याम कुर्रे जो कि जकताबाड़ा के भूमाफिया है और इसके अलावा इनके द्वारा दलाली और गुंडागर्दी का काम भी किया जाता है, उन्होंने हमें जानकारी देते हुए बताया की ये दोनों रामानुज सिंह ठाकुर के जमीन को जबरन कब्जा करने के फिराक में है और रामानुज सिंह ठाकुर के रिपोर्ट पर शिकायत जांच टी आई द्वारा किया जाएगा इसी शिकायत पर नाराज होकर रामानुज सिंह ठाकुर और रुक्मणी यादव (जिसका पति दिल्ली कमाने खाने गया था महिला अपने दोनों बेटियों के साथ रहती थी) को भूमाफिया अन्य गुंडों के साथ मिलकर आए दिन डराते धमकाते रहे है तथा वहां से खदेड़ने के लिए हर संभव प्रयास करते रहते है, टी आई एल पी पटेल ने हमसे बात करते हुवे बताया कि इस घटना को एक भूतपूर्व टीआई कोतवाली में पुनः पदस्थ होने के लिए लोगों को भड़काते रहता है
इसके अलावा रुतमणी यादव नामक महिला के जमींन में नज़र गडाए उक्त भूमाफियाओ द्वारा महिला के बामपारा निवासी किसी रिश्तेदार नाबालिक लड़की को अपहरण कर लिया गया था, जिसको लेकर महिला ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाया था, इस मामले को भी पूर्व टीआई द्वारा लीपापोती कर रफा दफा कर दिया गया, जिस कारण महिला काफी प्रताड़ित और दुखी थी, इसके अलावा पूर्व थाना प्रभारी द्वारा आरोपी अपहरण कर्ताओं के कई धोखाधड़ी और जमीन संबंधी विवादित मामलो को रफा-दफा किया जा चुका है।
इन्हीं सब मामलों में टी आई एल पी पटेल द्वारा रिपोर्ट पर शिकायत जांच की जा रही है इसीलिए आरोपी घनश्याम कुर्रे और सचिन मसीह द्वारा पूर्व कोतवाली प्रभारी के संरक्षण में दबाव बनाने के उद्देश्य से टी आई एल पी पटेल के विरुद्ध संपत्ति जांच करवाने की शिकायत की गई है। टी आई पटेल ने यह भी कहा कि उनकी संपत्ति सरकार की निगरानी में है और दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में आई शिकायतों से ध्यान भटकाने और उनके चरित्र पर दाग लगवाते पूर्व टीआई द्वारा खुद को फिर कोतवाली में पदस्थ करवाने के उद्देश्य से यह साजिश रची जा रही है।