वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को दिया बैटिंग का न्यौता

0

लंदन —  वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज ने डेरेन ब्रावो की जगह एविन लुईस को उतारा है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

दो बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को सिर्फ 105 रन पर आउट करके सात विकेट से जीत दर्ज की. ओशाने थामस ने 27 रन देकर चार विकेट लिये जबकि आंद्रे रसेल,शेल्टन कोटरेल और कप्तान होल्डर से उन्हें पूरा सहयोग मिला.

वेस्टइंडीज ने विश्व कप 1975 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और उस टीम में चार तेज गेंदबाज थे. चार साल बाद लार्ड्स पर फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब बरकरार रखा. उस टीम में एंडी राबटर्स , माइकल होल्डिंग,कोलिन क्रोफ्ट और जोएल गार्नर थे.
मौजूदा टीम में उस दर्जे के तेज गेंदबाज नहीं है लेकिन केमार रोच और शेनोन गैब्रियल के बिना पाकिस्तान को सस्ते में समेटकर उसके गेंदबाजों ने साबित कर दिया कि उनमें कितना दम है. वे विश्व कप में भले ही क्वालीफाइंग दौर से गुजरकर आये हों, लेकिन अपना दिन होने पर किसी भी टीम को हरा सकते हैं.
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया लेकिन इस मैच में उनके सामने चुनौती कड़ी होगी. पिछले तीन में से दो टी20 विश्व कप जीत चुकी वेस्टइंडीज टीम के लिये थामस ने अभ्यास मैच में डेविड वार्नर को सस्ते में आउट किया था.
वेस्टइंडीज की एक कमजोरी यह है कि बाउंसर जैसे हथियार को वे बार बार इस्तेमाल करते हैं. दूसरी ओर एक साल के प्रतिबंध के बाद लौटे वार्नर और स्टीव स्मिथ शार्ट गेंदों को झेलने में माहिर हैं.
वेस्टइंडीज के पास क्रिस गेल जैसा शानदार बल्लेबाज है जो अपने दम पर मैच जिताने का माद्दा रखता है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास भी मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे तेज गेंदबाज हैं. वेस्टइंडीज के 1975 और 1979 विश्व कप विजेता कप्तान क्लाइव लायड ने कहा , ऑस्ट्रेलिया के पास बहुत अच्छी टीम है. अब देखना यह है कि इस दबाव का वेस्टइंडीज कैसे सामना करती है. यह एक अच्छा मैच होगा.
टीमें इस प्रकार हैं.
वेस्‍टइंडीज : क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप (विकेट कीपर), निकोलस पूरन, शिम्रोन हेटिमर, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्‍तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एशले नर्स, शेल्डन कैटरेल और ओशेन थॉमस.
ऑस्‍ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्‍तान), डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और एडम ज़म्पा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed