बाढ़ आपदा से बचाव की तैयारी : नवा रायपुर के झांझ जलाशय में एस.डी.आर.एफ. के जवानों ने किया पूर्वाभ्यास ।

0

रायपुर 31 मई 2022/ बरसात से पहले बाढ़ जैसे प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एस.डी.आर.एफ.) रायपुर द्वारा पूर्वाभ्यास किया गया। लगभग 2 घण्टे के अभ्यास में डाईविंग स्कूबा, अण्डर वाटर कैमरे के द्वारा 20 से 25 फीट गहराई की स्थिति का जायजा और तैराकी कौशल का अभ्यास किया गया।

एस.डी.आर.एफ. प्रभारी श्रीमति अनिमा एस. कुजूर ने बताया कि नगर सेना, अग्निशमन, आपातकालीन सेवाएं तथा एस.डी.आर.एफ. के महानिदेशक के आदेशानुसार बाढ, आपदा, बचाव कार्य का अभ्यास प्रारम्भ कर दिया गया है। इस प्रकार का अभ्यास प्रत्येक 15 दिन में किया जायेगा। इस कड़ी में नवा रायपुर स्थित झांझ जलाशय में आयोजित प्रथम पूर्वाभ्यास में एस.डी.आर.एफ. के 30 जवानों ने हिस्सा लिया, इसमें 3 फाईवर मोटर बोट, 1 रबर मोटर बोट, ओ.बी.एम. युक्त मॉकड्रिल किया गया। उन्होंने बताया कि विगत वर्षों में आई बाढ़ में एस.डी.आर.एफ. के जवानों द्वारा जिला मुगंेली, बलौदाबाजार, बेमेतरा और रायपुर जिले के परसुलीडीह, सडड्, तथा बीरगांव आदि जगहों में कुल 370 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है। यह भी उल्लेखनीय है कि एस.डी.आर.एफ के जवानों द्वारा बाढ़ आपदा बचाव कार्य के साथ-साथ आगजनी, चक्रवात, भूकंप जैसे प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं में भी रेस्क्यू का कार्य किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *