मुख्यमंत्री ने लैब में लिया बच्चों का वाइवा…. पूछे टाईट्रेशन और डिस्पर्सन पर सवाल, बच्चों ने अंग्रेजी मे समझाए एक्सपेरिमेंट ।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल के फिजिक्स और केमिस्ट्री लैब में बच्चों से वाइवा लेने के अंदाज़ में रूबरू हुए। केमिस्ट्री लैब में उन्होंने आकांक्षा से टाईट्रेशन एक्सपेरिमेंट के बारे में सवाल पूछा। आकांक्षा ने मुख्यमंत्री को टाईट्रेशन की विधि अंग्रेजी में समझाई । उसने कोनिकल फ्लास्क में बैंगनी पोटैसियम परमैग्नेट डाला जो कि ऑक्जेलिक एसिड के साथ क्रिया कर के रंगहीन हो गया। मुख्यमंत्री ने आकांक्षा को शाबाशी दी। वहीं फिजिक्स लैब में मुख्यमंत्री ने उमे हबीबा और हर्षित से लाइट डिस्पर्सन के सवाल पूछे। बच्चों ने दीवार और सफेद कागज़ पर सफेद प्रकाश को प्रिज़्म द्वारा सात रंगों में विभक्त कर के दिखाया। लैब में इंद्रधनुषी प्रकाश नज़र आया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को खूब पढ़ाई करने की नसीहत दी।