विश्व आदिवासी दिवस: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं ।
रायपुर// छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। श्री साहू ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि आदिवासी भाई-बहन हमारी वन संपदा और पर्यावरण के प्रथम प्रहरी और रक्षक के रूप में विद्यमान हैं। छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति तथा उनकी परंपरा, संस्कृति और जीवन मूल्यों को सहेजते हुए उनके विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। आदिवासियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव कार्य योजनाएं राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही है, जिससे उनके विकास की नई इबारत लिखी जा सके।