श्रीचंद सुन्दरानी ने शंकरनगर ब्रिज और एक्सप्रेस-वे के मुद्दे पर फिर कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
रायपुर — भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी ने शंकरनगर ब्रिज और एक्सप्रेस-वे के मुद्दे पर फिर कांग्रेस और प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। श्री सुन्दरानी ने कहा है कि आगामी 25 जून से शंकरनगर ब्रिज शुरू करने की संभावना से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस इन मुद्दों पर झूठ का कारोबार चला रही है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री सुन्दरानी ने कहा कि शंकरनगर ब्रिज शुरू होने की संभावना से स्पष्ट है कि उक्त ब्रिज पहले से ही बनकर तैयार है। इसी तरह एक्सप्रेस-वे भी बनकर तैयार हो चुका है। वे अपने साथ इस एक्सप्रेस-वे के अवलोकन के लिए सबको आमंत्रित करते हैं। एक्सप्रेस-वे को देखते ही प्रदेश सरकार और कांग्रेस के झूठ की पोल खुल जाएगी। श्री सुन्दरानी ने कहा कि चुनाव में हारने के बाद मुझे निष्क्रिय साबित करने वाले कांग्रेस नेता पहले पांच माह में अपने खिसकते जनाधार और छीजते जनसमर्थन की फिक्र करें और देखें कि पांच महीनों में ही प्रदेश सरकार पूरी तरह जन विश्वास खो चुकी है। रायपुर उत्तर विस क्षेत्र में 16 हजार मतों से जीतने वाली कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 32 हजार मतों से पिछड़ गई। अब यदि मेरी पराजय मेरी निष्क्रियता पर जनादेश है तो फिर लोकसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस विधायक व सरकार की निष्क्रियता पर जनादेश क्यों नहीं माना जा रहा है?