अमित जोगी ने निर्लज्जता की सारी सीमाओं को लांघ दिया – कांग्रेस
रायपुर — छजका नेता अमित जोगी द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर लगाये गये झूठे अमर्यादित आरोपों की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कोई व्यक्ति अपनी राजनैतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिये इतना भी निचले स्तर गिर सकता है इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अमित जोगी ने निर्लज्जता की सारी सीमाओं का लांघ दिया। राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप लगाने की कुचेष्टा में उन्होने अपनी मां के सम्मान तक को नहीं बख्शा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को दिल्ली से लौटने के बाद माना विमानतल पर पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे, वहां उपस्थित पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से अमित जोगी के द्वारा मुख्यमंत्री की अडानी कंपनी के अधिकारियों से मुलाकात पर उठाये गये सवालों के संदर्भ में जानना चाहा, तब
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि ‘‘रमन सिंह अडानी मामले में जवाब नहीं दे पाये, तब अपनी बी-टीम को लगा दिया। मैं मुख्यमंत्री हूं, मुझसे पीड़ित, प्रभावित, पक्षकार सभी मिलकर अपनी बात रखते है, सीएम किससे मिल रहे है, किससे नहीं यह किसी से छिपा नहीं रहता। अमित जोगी की मां आदरणीय भाभी रेणू जोगी भी मुझसे मिली थी उनसे अकेले में क्या चर्चा हुई थी, अमित जोगी क्या चाहते हैं मैं इस चर्चा को भी सार्वजनिक कर दूं?’’
मुख्यमंत्री के इस सामान्य और शालीन जवाब को अमित जोगी ने जिस ढंग से प्रस्तुत करने की कोशिश की वह उनकी घटिया मानसिकता और राजनैतिक अपरिपक्वता को दर्शाता है। सभ्य समाज में इस प्रकार की अशिष्ट बयानबाजी और आचरण सर्वथा निंदनीय है।