पुलिस बल परीक्षा परिणाम की मांग को लेकर धरनारत अभ्यर्थियों को समर्थन देने पहुची भारतीय जनता युवा मोर्चा
राज्यपाल से मिल कर युवाओं को न्याय दिलाने की मांग करेंगे-विजय शर्मा
रायपुर — जिला बल पुलिस आरक्षक भर्ती की परीक्षा हुए लगभग 6 माह हो गए हैं । परंतु आज तक कांग्रेस की संवेदनशील सरकार द्वारा 7 लाख युवाओं के भर्ती परीक्षा का परिणाम अघोषित है। इस रवैया के खिलाफ अभ्यार्थी लोगों का ईदगाह भाटा मैदान में रिजल्ट घोषित करने को लेकर धरना चल रहा है ।आज भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा अपने प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में धरना स्थल पहुंचकर धरने को समर्थन देते हुए सरकार से मांग की गई है कि परीक्षा का तत्काल परिणाम घोषित हो। विजय शर्मा ने कहा कि एक तरफ तो प्रदेश कांग्रेस सरकार युवाओं को 2500 प्रोत्साहन राशि देने की बात करती है और दूसरी तरफ पूर्व में लिए गए पुलिस बल आरक्षक भर्ती परीक्षा जिसमें लगभग 7 लाख युवा शामिल हुए थे उसका रिजल्ट घोषित नहीं करती है। उन्होंने कहा कि हम युवाओं की लड़ाई को अंजाम तक पहुचने तक साथ देंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा शीघ्र राज्यपाल से मुलाकात कर इन युवाओं को न्याय दिलाने की मांग का ज्ञापन सौपेगी ।
धरना को समर्थन देने भाजयुमो प्रदेश महामंत्री संजू नारायण, प्रचार मंत्री अनुराग अग्रवाल, मंत्री अमित साहू, जिला महामंत्री अमित मैसेरी, सचिन मेघानी, विजय जयसिंघानी,सुनील चौधरी,राम प्रजापति, सजल श्रीवास्तव, सुमीत शर्मा,विभोर शुक्ला,डॉ उपेंद्र त्रिवेदी, राहुल राव, डॉ उत्कर्ष त्रिवेदी, बिट्टू शर्मा उपस्थित थे