साहशीक कार्य के लिए एक बार फिर सम्मानित हुईं प्रमिला सिंह
रायपुर — महिला बाल संरक्षण विभाग ने आज प्रमिला सिंह को उनके साहसिक कार्य के लिए प्रसस्थि पत्र देकर सम्मान किया है । महिला बाल संरक्षण अधिकारी अशोक पांडे ने कहा कि इस तरह का कार्य सराहनीय है , इनसे सभी महिलाओं को सिख लेनी चाहिए । कलेक्टर के अनुमोदन के बाद महिला बाल विकास विभाग ने प्रमिला सिंह को सम्मानित किया है ।
आपको बताना चाहूंगा — दरअसल मामला पिछले साल 2018 सितंबर का है , जब प्रमिला सिंह घर के पास ही सबेरे मंदिर में पूजा करने गईं थी तभी जुबेर नाम का अपराधी प्रमिला सिंह के गले से सोने का चैन खींच कर भागने की कोशिस करने लगा , लेकिन प्रमिला ने अपने साहस का परिचय देते हुए उस अपराधि को पकड़े रखा उसके बाद घर के पास ही आवाज देकर सभी को इकठ्ठा किया जिससे अपराधी जुबेर पकड़ा गया ।
आपको बता दे कि इस साहसिक कार्य के लिए प्रमिला सिंह को पुलिस महानिदेश के द्वारा पुलिस मुख्यालय में पुरुस्कृत किया जा चुका है ।
ऐसा अनुमान भी है कि कलेक्टर के द्वार 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस ) में प्रमिला सिंह को उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया जा सकता है