भीषण गर्मी में पानी के लिए हाहाकार…
मेकाहारा में पानी की किल्लत
बोरिंग(बोर ) सुख जाने के कारण मरीज के साथ साथ परिजन भी है परेशान
रायपुर — इस भीषण गर्मी में प्रदेश का सबके बड़ा अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर ( मेकाहारा ) अस्पताल पानी की किल्लत से परेशान है । इस अस्पताल में बोरिंग के 4 बोर है जिससे कि पूरा अस्पताल का निस्तार होता है , लेकिन इस गर्मी में पानी का स्तर(लेबल) ज्यादा गिरने से यंहा के बोर भी सूखने लगे है ।
बीते रात से ही मेकाहारा के मरीज और मरीज के परिजन पानी की किल्लत से काफी परेशान है । यंहा काफी देर के बाद मरीज के परिजनों ने सीएमओ से बात करने पंहुचे और उनके कार्यालय के पास पानी की किल्लत को लेकर हंगामा शुरू कर दिया । पानी की समस्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने तुरंत टैंकर मंगवाने का आस्वासन दिया , इसके बाद ही परिजनों ने हंगामा करना बंद किया ।