मंगोलिया की पहलवान को हराकर नीतू घँघास बनी वर्ल्ड चैंपियन ।
नीतू घंघास ने शनिवार को महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 48 किग्रा वर्ग के फाइनल में मंगोलिया की लुतसाईखान अल्तानसेतसेग को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। वह टूर्नामेंट के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली छठी भारतीय महिला मुक्केबाज बन गई हैं। सेमीफाइनल में भारतीय मुक्केबाज स्टार ने कजाकिस्तान की अलुआ बाल्किबेकोवा को हराया था। भारतीय मुक्केबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्तानसेतसेग को 5-0 से हराकर न्यूनतम वजन वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।