छत्तीसगढ़ के कैरोसिन-मिट्टी तेल कोटे में कटौती, मोदी सरकार का एक और छत्तीसगढ़ विरोधी फैसला

0

 

पत्रकारों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के अनौपचारिक चर्चा के बिंदु

पहले दाल भात केन्द्रों का चांवल बंद किया, शक्कर कारखानों से शक्कर उठाना किया बंद

मोदी सरकार के गरीब विरोधी फैसलों से छत्तीसगढ़ को हो रहा है नुकसान


रायपुर —  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राजीव भवन के प्रथम तल संचार विभाग कक्ष में पत्रकारों से अनौपचारिक के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के द्वारा सदन में पूछे सवाल के जवाब में मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ के 40000 घरों में बिजली की कनेक्शन नहीं होने की जानकारी दी। बिजली नहीं होने के कारण उन घरो को करोसिन के दीपक जलाकर रोशनी की जाती है। उज्जवला गैस योजना के नाम से छत्तीसगढ़ के केरोसिन का कोटा खत्म करना छत्तीसगढ़ के साथ धोखा है। चावल के कोटा में कटौती केरोसिन कोटा में कटौती एवं शक्कर के उठाव में प्रतिबंध के विरोध में 7 जुलाई के बाद प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन आयोजित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी भाजपा कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियां छत्तीसगढ़ विरोधी है। कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर छत्तीसगढ़ के अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे।
ऽ मोदी सरकार का एक और छत्तीसगढ़ विरोधी फैसला है। पहले दाल भात केन्द्रों का चांवल बंद किया गया। शक्कर कारखानों से शक्कर उठाना बंद किया गया, अब छत्तीसगढ़ के कैरोसीन मिट्टी तेल कोटे में कटौती जैसे गरीब विरोधी फैसलों से छत्तीसगढ़ को नुकसान पहुंचाया है। 12.90 लाख लगभग 13 लाख राशन कार्डो के धारको को कैरोसीन का वितरण प्रभावित हो गया।
ऽ छत्तीसगढ़ राज्य को केरोसिन आवंटन कोटे को वर्तमान 1.15 लाख किलोलीटर से 1.58 लाख किलोलीटर किये जाना चाहिए।
ऽ छत्तीसगढ़ में वर्ष 2016 से आरंभं ‘‘उज्जवला’’ योजना में 26.79 लाख कनेक्शन वितरित किये जा चुके है।
ऽ भारत सरकार की नीति अनुसार ‘‘उज्जवला’’ योजनान्तर्गत वितरित कनेक्शनों की संख्या में वृद्धि के आधार पर राज्य को केरोसिन का आबंटन 1.72 लाख लीटर के स्थान पर 1.15 लाख किलोमीटर कर दिया गया है। पहली तिमाही 28764 कि.लि. दिया गया, दूसरी तिमाही 17880 कि.लि. किया गया, जिससे 38 प्रतिशत की कटौती की गयी।
ऽ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 26 मार्च 2019 को पत्र लिखकर कैरोसीन की कोटा बढ़ाने की मांग की थी। छत्तीसगढ़ को 2015-16 कैरोसिन मिट्टी तेल 1.7 लाख कि.लि. दिया जाता था, जिसे 2018-19 में 1.15 लाख कि.लि. करने की मांग की है।

ऽ राज्य को आंबटित अपर्याप्त कोटे के कारण 12.90 लाख राशनकार्ड धारको को केरोसिन का वितरण नहीं हो पा रहा है। एलपीजी सिलेंण्डरो के रिफिल कीमत के युक्तियुक्तकरण होते तक तथा एलपीजी वितरकों की संख्या में पर्याप्त प्रसार होने तक ईधन के रूप में केरोसिन की आवश्यकता बनी रहेगी। केरोसिन की मात्रा में कटौती से छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को अत्याधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
ऽ उज्जवला योजना के हितग्राहियों द्वारा यदि नियमित रूप से सिलेण्डरों को रिफिल कराया जाता तब उस परिस्थिति में केरोसिन का आबंटन कम किया जाना औचित्यपूर्ण होता।
ऽ ‘‘उज्जवला’’ योजना के हितग्राहियों द्वारा सिलेण्डरों के रिफिल की संख्या का अवलोकन से स्पष्ट है कि वर्ष 2018-19 में कुल रिफिल कराये गये सिलेण्डरों की संख्या 25,23,664 मात्र है। जिससे यह स्पष्ट है कि प्रत्येक हितग्राही द्वारा प्रतिवर्ष औसतन एक ही सिलेण्डर रिफिल कराया गया है।
ऽ सिलेण्डरों के रिफिल कम कराये जाने का प्रमुख कारण यह है कि रिफिल हेतु गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों को सिलेण्डरों की पूरी कीमत, जो की राज्य में पहले रूपये 773 थी और अब और बढ़ गयी है, पर खरीदना पड़ता है। सब्सिडी की राशि रूपये 270.18 है, जो बाद में हितग्राही के बैंक खाते में आती है।
ऽ गरीब परिवारों के लिए एकमुश्त इतनी राशि देना संभव नहीं होने तथा दूरस्थ अंचलों में एल.पी.जी. वितरकों की संख्या में समुचित वृद्धि न होना कम रीफिलिंग के मुख्य कारण है।
ऽ छत्तीसगढ़ के भौगोलिक क्षेत्रफल 1.35 लाख वर्ग कि.मी. की तुलना में वितरकों की संख्या बहुत कम है।
ऽ दूरस्थ ग्रामीण अंचलों में निवास करने वाले ग्राहकों के लिए कई किलोमीटर की यात्रा कर रिफिल सिलेण्डर प्राप्त करना बेहद कठिन है एवं दूरस्थ एलपीजी वितरकों की घर पहुंच सेवा बहुत ज्यादा विश्वसनीय नहीं है। इन कारणों से गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों के लिये घरेलू एलपीजी कनेक्शन विद्यमान होते हुये भी केरोसिन का उपयोग खाना पकाने के ईधन के रूप में किये जाने की आवश्यकता है।

प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री महेन्द्र छाबड़ा, प्रदेश प्रवक्ता मो. असलम, प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, मीडिया कोआडिनेशन कमेटी के सदस्य सुरेन्द्र वर्मा,  विकास दुबे, सांस्कृतिक एवं साहित्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed