एक्सप्रेस हाईवे का लोकार्पण कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में किया – सुन्दरानी
रायपुर — भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आज संध्या 4 बजे रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी के नेतृत्व में एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने देवेन्द्र नगर चौक पहुंचे थे जहाँ पर सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन फिर भी एक्सप्रेसवे में श्रीचंद सुन्दरानी व कार्यकर्ताओं ने नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया | इसके बाद पुलिस प्रशासन व कार्यकर्ताओं के बीच झुमा झटकी हुयी कार्यकर्ताओं के उत्साह के सामने पुलिस को भी शांत होना पड़ा और बहुत से कार्यकर्ता एक्सप्रेस हाईवे के ऊपर चढ़ गए और अलग अलग जगह नारियल फोड़कर भूपेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की |
रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक सुन्दरानी ने कहा की हमने कांग्रेस सरकार को 15 दिन का समय दिया था की वे इस सड़क का उद्घाटन कर जनता के लिए मार्ग को खोल दें किन्तु सरकार का रवैया इसको लेकर उदासीन बना रहा उन्होंने आगे कहा एक्सप्रेसवे सड़क का निर्माण 293 करोड़ की लागत से डॉ.रमन सिंह की सरकार में प्रारंभ हुआ था जिसका उद्घाटन हमारी सरकार द्वारा 10 अक्टूबर 2018 को करने की तयारी थी किन्तु 6 अक्टूबर 2018 को ही विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागु हो गयी जिसके चलते इस सड़क का उद्घाटन नहीं हो सका | सरकार को 30 जून तक समय देने के बावजूद भी इस सड़क का उद्घाटन नहीं किया गया इसलिए आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा इस सड़क का उद्घाटन कर जनता को सौंप दिया गया है और जनता इसका प्रयोग कर सुगम यातायात का लाभ ले सके | श्रीचंद सुन्दरानी ने कहा की भाजपा जनहित के मुद्दों को लेकर प्रदेश भर में आन्दोलन करती रहेगी | आज के इस कार्यक्रम में प्रमोद साहू, छगन मूंदड़ा, सत्यम दुवा, बजरंग खंडेलवाल, किशोर महानंद, अकबर अली, शैलेंदारी परगनिहा, राजीव मिश्रा, सुनील चंद्राकर, योगेन्द्र वर्मा, सुभाष अग्रवाल, चंद्रेश शाह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, विजय जयसिंघानी, अमित मैसेरी, सचिन मेघानी, सुनील चौधरी, गज्जू साहू, अवतार बागल, विपिन पटेल, कमलेश शर्मा, हरीश ठाकुर, अनूप खेलकर, टिकेन्द्र वर्मा, संजय सोलंकी, श्रवण मिश्रा, मधुसुदन शर्मा, प्रीतम महानंद, राधेश्याम बाग़, प्रमोद साहू, इरशाद खान, कनिका हलदार , सहदेव महानंद, बलराम तांडी, दीपक ग्वाल, ज्ञानचंद चौधरी, राहुल यादव, अनुराग साहू, सुदेश दास, दीपाली चौधरी, संतोष तिवारी, नमिता राय, गजेन्द्र सोनानी, राम प्रजापति, दोलामणी तांडी, रितु शर्मा, गीता रेड्डी, वंदना सिन्हा, दुर्गा साहू, रनी पिल्लई, सिया पिल्लै, सविता मसीह, चमेली ध्रुव, ज्योति दास, श्रीमति लता सुनील चौधरी, लखविंदर सिंह, अर्चना शुक्ला, दूजे खंडेलवाल, राकेश शर्मा, कपिला सिंह, वनिता भेंडारकर, भरत ठाकुर, अमित देव्नागन, आलोक शर्मा, अर्पित सूर्यवंशी, बिट्टू शर्मा, मनीष पंड्या, राजकुमार धीवर, रंजीत गौतम, रुपेश यादव, रवि शर्मा, ललित बुंदेला, संदीप जंघेल, गुरमीत सिंह उषा जंघेल, सोनू यादव, भरत कुंडे सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे |