दिव्यांग गजानंद, लीला और खेमीन की राह हुई आसान
रायपुर — बालोद जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त जिला कार्यालय पहुंचे तीन दिव्यंागजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान कर उनकी राह आसान कर दी गई है। कलेक्टर स्वयं दिव्यांगजनों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनी। डौण्डी विकासखण्ड के दल्लीराजहरा निवासी दिव्यांग श्री गजानंद साहू, कु.लीला साहू और कु.खेमीन मानिकपुरी ने कलेक्टर को बताया कि वे पैरों से दिव्यांग हैं। दिव्यांगता की वजह से उन्हें दैनिक कामकाज में परेशानियां होती है। उन्होंने कलेक्टर को आवेदन सौंपकर बैटरी चलित ट्रायसिकल दिलाने की मांग की थी।
कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के आवेदन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर बैटरी चलित ट्रायसिकल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बैटरी चलित ट्रायसिकल उपलब्ध कराया गया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसिकल प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी। बैटरी चलित ट्रायसिकल पाकर दिव्यांग श्री गजानंद साहू, कु.लीला साहू और कु.खेमीन मानिकपुरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे अब बैटरी चलित ट्रायसिकल की मदद से अपने दैनिक कार्यों के साथ ही किसी भी कार्य के लिए आना जाना कर सकते है।