वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन की मांग को लेकर , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र
रायपुर — छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के वन क्षेत्रों में विकास के कार्यों के लिए वन संरक्षण अधिनियम में आवश्यक संशोधन करने की मांग की है। बघेल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के कुल भू-भाग का 44 प्रतिशत भाग वनों से आच्छादित है। छत्तीसगढ़ को हरित प्रदेश अथवा सम्पूर्ण देश को शुद्ध वायु आपूर्ति करने वाला राज्य होने का गौरव प्राप्त है, लेकिन वनों के आधिक्य के कारण वन क्षेत्रों के निवासियों का जीवन अत्यन्त कठिन है। पत्र में कहा गया है कि कृषि, व्यापार, उद्योग, सेवा क्षेत्र, संचार एवं परिवहन गतिविधियों का प्रसार वन अधिनियम एवं वन संरक्षण अधिनियम के कड़े प्रावधानों के कारण अत्यन्त सीमित है। इन कठिनाइयों के कारण ही वन क्षेत्रों के निवासियों की आय में वृद्धि, गरीबी में कमी और जीवन स्तर में वृद्धि एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य बन चुका है।