कस्तूरबा आश्रम में छात्रा ने की आत्म हत्या….. अमितेश शुक्ल के निर्देश पर जिला महिला कांग्रेस की बनाई गई जाॅच समिति
गरियाबंद — चार जून को हुए गरियाबंद सिविल लाईन स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यायल में राजिम विधानसभा के छुरा विकासखण्ड की महज 12वर्ष की आदिवासी छात्रा जो कक्षा सातवी में पढ़ाई करती थी, उसने फाॅसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। इस संबंध में जानकारी मिलते ही प्रथम पंचायत मंत्री एवं विधायक राजिम ने तत्काल कलेक्टर को निर्देशित कर छात्रावास अधीक्षिका को सस्पेंड करने कहा और जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जाॅच समिति गठित करने निर्देश दिए थे। चुंकि यह मामला महिलाओं से जुड़ा हुआ है इसलिए विधायक श्री शुक्ल ने जिला महिला कांग्रेस की पुनः 7 सदस्यीय एक नई जाॅच टीम गठित की जो छात्रावास में जाकर वस्तु स्थिति से अवगत होकर विधायक अमितेश शुक्ल को रिपोर्ट सौपेंगंे।
चर्चा के दौरान शुक्ल ने कहा कि पूरा राजिम विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है। उक्त घटना के जाॅचोपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूद्व तत्काल एफआईआर कराकर दण्डात्मक कार्यवाही कराई जाएगी। आगे उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि गरियाबंद जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है जहाॅ बेहद भोलेभाव लोग निवास करते है, जिनके साथ सभी प्रशासनिक अधिकारी सौम्य और सरल व्यवहार रखे। विधायक श्री शुक्ल स्वयं वस्तुस्थिति समझने घटना स्थल पर जाकर निरीक्षण किया और घटना की जानकारी ली।
इस दौरान चन्द्रकुमारी शाह, धनेश्वरी मरकाम, विकास तिवारी, वीरू यादव, ओम राठौर, हरमेश चावड़ा, केशु सिन्हा, रामगुलाल साहू, संजय नेताम, ममता राठौर, कृष्णकुमार शर्मा, पुष्पा धु्रव, दिलीप सिन्हा, रितिक सिन्हा, सहित इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थें।