भाजपाई कितना भी तिलमिलाये नान घोटाला, जीरम, अंतागढ़ का सच सामने आयेगा — सुशील आनंद

0
 
 
         रायपुर —  भाजपा प्रवक्ताओं के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपाई रमन सिंह की चाटुकारिता बंद कर आत्म अवलोकन करें अन्यथा छत्तीसगढ़ मे भारतीय जनता पार्टी बीते दिनों की पार्टी बन जाएगी। अपनी सरकार के द्वारा किए गए नान घोटाले और जीरम नरसंहार, अंतागढ़ खरीदी कांड की जांच से तिलमिलाये रमन सिंह खुद को शेर साबित घोषित कर रहे। भाजपाई अपने घोटालेबाज नेता के बचाव में बयानबाजी कर रहे। चाउर वाले बाबा का स्वांग रचे बैठे रमन सिंह का नान घोटाले उजागर होते ही बेनकाब हो गए। चाउर वाले बाबा घोटाले वाले बाबा के रूप में सामने आए। जिसे पीडीएस सिस्टम का झूठा बखान करके रमन सिंह राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार पाने में सफल हुए थे, उसको भी नहीं छोड़ा। नान में 36 हजार करोड़ का घोटाला हो गया। नान घोटाला गरीबों के हक के राशन में डाका था, इसके गुनहगारों को सलाखों के पीछे डालने के लिए यदि जांच हो रही है तो भाजपाई घबरा क्यों रहे हैं? जांच हो जाने दो सच्चाई सामने आ जाएगी। अंतागढ़ में लोकतंत्र की हत्या के षड्यंत्रकारी जांच के शुरुआती दौर में इतना छटपटा क्यों रहे हैं? जब कांग्रेस के प्रत्याशी की खरीद-फरोख्त कर रहे थे तब तो खुद को खुदा होने का गुमान था। अब जांच के नाम पर बद्धजुबानी करके विरोधी को सियार बोल रहे हैं। भाजपाई कितना भी तिलमिलाये छत्तीसगढ़ की जनता नान जीरम और अंतागढ़ का सच जानना चाहती है। अपराधियों और गुनाहगारों को सलाखों के पीछे देखना चाहती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed