छत्तीसगढ़ में तीजा-पोला पर्व पर अवकाश छत्तीसगढ़िया महलाओं का सम्मान

0

रायपुर — छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा व संस्कृति का पर्व हरेली, तीजा-पोला, कर्मा जयंती जैसे पर्वो से लोगो की गहरी आस्था जुड़ी है समाजिक कार्यकर्ता सीमा साहू, भारती साहू, मोहनी डहरिया ने कहा कि उत्तर भारत मे करवा चौथ का महत्त्व है , वैसे ही छत्तीसगढ़ में तीज का हरितालिका तीज जिसे छत्तीसगढ़ में सुहागिनें पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती है इस तिथि पर शासकीय अवकाश घोषित करना महिलाओं का सम्मान है क्योंकि महिला निर्जला व्रत रखती है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने तीजा के दिन शासकीय अवकाश घोषित करके महिलाओं का सम्मान किया है युवा एकता कल्याण संघ सेरीखेड़ी के युवा साथी और गाँव की महिलाओं ने आज मुख्यमंत्री निवास में पहुँचकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आभार प्रकट किया।

मुख्यमंत्री निवास में आभार प्रकट करने पहुचे – युवा साथी अनिल लहरे , उमेश लहरे, हुलास साहू, मोहित मनहरे, रतन जांगड़े, महिलाओं में – मोहनी डहरिया, सीमा साहू, भारती साहू, धनेश्वरी साहू, नर्मदा साहू, यशोदा साहू, खेदीया पाल, जेठीया, रेवती धीवर, उर्मिला पाल, जमुना पाल, रामेश्वरी बंजारे, विनीता साहू, तारणी साहू, मनीषा साहू, रूखमणी पाल, उषा पाल, एगेश्वरी धीवर, हीरा धीवर, आशा धीवर, नंदनी धीवर, राजकुमारी सोनवानी अन्य बहुत भारी संख्या पहुचकर महिलाएं मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed