बर्मिंघम भारतीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में भारत की महिला निर्देशक। के जीता पहला पुरस्कार
भारतीय फिल्मकार रोहेना गेरा को उनकी पहली फीचर फिल्म सर के लिये ब्रिटेन में बर्मिंघम भारतीय फिल्म महोत्सव (बीआईएफएफ) में ऑडियंस अवार्ड से नवाजा गया है। रोहेना ने वर्ग विभाजन से परे रोमांस के इर्द-गिर्द घूमती इस फिल्म की पटकथा भी लिखी है ।
तिलोतमा शोम और विवेक गोंबर अभिनीत फिल्म को वार्षिक महोत्सव में दर्शकों के बीच काफी पसंद किया गया। रोहेना ने कहा, मेरे लिए बहुत मायने रखता है कि यह फिल्म ब्रिटेन के दर्शकों के दिलों से जुड़ी है। मैं उनकी (दर्शकों) पसंद बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। बीआईएफएफ के पांचवें संस्करण का आरंभ अनुभव सिन्हा की फिल्म आर्टिकल 15 से, जबकि समापन इस सप्ताह की शुरुआत में रितेश बत्रा की फिल्म फोटोग्राफ से हुआ।