एसीबी इंडिया में सीबीआई कार्यवाही पर प्रमुख तथ्यों को नजरअंदाज कर रही…. जुर्माना के साथ राष्ट्रीय संपदा कोयला चोरी की मामला हो दर्ज …
एसईसीएल गेवरा कार्यालय की कल करेंगे घेराव – युवा इंटक कांग्रेस
कोरबा – राष्ट्रीय महिला मजदूर कांग्रेस (INTUC) प्रदेशाध्यक्ष श्रीमत सुनीता दुबे ने प्रेस को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आर्यन कोल बेनीफिकेशन (एसीबी) इंडिया लिमिटेड दीपका के सम्पूर्ण कार्यकाल की सीबीआई जांच के मांग एवं एसईसीएल छेत्र गेवरा कुसमुंडा दीपका कोरबा खदानों की भौतिक सत्यापन सहित अन्य समस्याओं को लेकर चरणबद्ध एसईसीएल कार्यालय घेराव की जाएगी
श्रीमती दुबे ने बताया आर्यन कोल बेनीफिकेशन (एसीबी) इंडिया लिमिटेड दीपका द्वारा 1989 / 90 से लगतार कर रहे कोयला की अफरातफरी रिजेक्टे कोयला के नाम पर गुडवत्ता युक्त कोयला की उत्खनन भण्डार परिवहन क्रय विक्रय पर सीबीआई जांच करवा तत्काल इसके और इससे संबंधित कम्पनियों कोल वासरियो व पवार प्लांटो की कोल सप्लाई पर रोक लगाने की मांग को लेकर 4 जून को ज्ञापन दी थी जिस पर राज्य सरकार जिला प्रशासन ने कार्यवाही चालू की सीबीआई जांच के मांग को 24 जून को दीपका में धरना देते हुवे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी जिस पर दूसरे दिन सीबीआई ने जांच प्रारम्भ की पर सीबीआई द्वारा की गई कार्यवाही से असंतुष्ट हैं प्रमुख तथ्यों को नजरअंदाज कर दिखावे की कार्यवाही की जा रही है पूर्व की भांति इनको राष्ट्रीय संपदा कोयला चोरी की छूट दे रखे हैं वही राज्य शासन ने दो करोड़ 91 लाख जुर्माना लगाया हैं पर संचालक द्वारा पुनः अवैध भंडारण खनन क्रय विक्रय वर्षो से चल रहे नही रुकेगी जब तक संचालक के ऊपर राष्ट्रीय संपदा लूटने की आपराधिक मामला दर्ज न हो इस लिए इन कोलवासरीयो को बंद करते हुवे एफआरआई कराई जाए साथ ही आर्यन कोल बेनीफिकेशन (एसीबी) इंडिया लिमिटेड दीपका के सम्पूर्ण कार्यो की सीबीआई जांच, एसईसीएल और इनके बीच मे हुई एमयू को रद्द करने, भुस्थापितो को रोजगार, एसईसीएल में चल रहे फर्जीवाड़ा की खेल फर्जी नौकरी पर कार्यरत कर्मचारियों के विरुद्ध अपराधीक मामला दर्ज करने, एसईसीएल में कार्यरत ठेका कर्मचारियों की शोषड को रोक लगाने, एसईसीएल के जमीनों पर एसीबी इंडिया लिमिटेड के द्वारा बलात कब्जा अवैध निर्माण को तत्काल हटाने,दीपका कोल वासरी को शहर के अंदर संचालन करने नियम विरुद्ध जमीन देने पर कार्यवाही करते हुवे इसे बंद की जाने, एसईसीएल में कार्यरत अधिकारी सरकार की कम कोयला चोरो के ज्यादा नौकरी करते रहे है इस लिए रिटायर्ड के बाद सिंधु एन्ड कम्पनी (एसीबी) की नौकरी करने लगते हैं इन रिटायर्ड अधिकारीयो उनके परिवारों की बैंक खातों की जांच की जाए, जल, जंगल, बड़े झाड़ की जमीन, निस्तार भूमियो, नदियों, तलाबों से एसीबी की कब्जा हटाने,सहित अन्य मांगों को लेकर कल 10 जुलाई को एसईसीएल गेवरा कार्यालय की घेराव की जाएगी आंदोलन को चरणबद्ध करते हुवे 12 जुलाई को एसईसीएल कुसमुंडा 15 जुलाई को एसईसीएल दीपका ऑफिस की एवं 19 जुलाई को कोरबा एसईसीएल, 22 जुलाई को महाप्रबंधक एसईसीएल बिलासपुर के सामने धरनाप्रदर्शन करते हुवे कोयला चोरी में एसीबी को संरक्षण देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के आवास की घेराव करने को विवष होंगे
देवेन्द्र रात्रे की रिपोर्ट