बंगोली में अवैध तरीके से निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय का ग्रामीणों ने किया विरोध
रायपुर — धरसींवा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तिल्दा ब्लाक के ग्राम बंगोली में बनाये जा रहे यात्री प्रतीक्षालय गाँव गजेंद्र वर्मा एवं दिलीप वर्मा के बीज बोये आबादी भूमि में सरपंच श्री भागवत नायक द्वारा यात्री प्रतीक्षालय बनाए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है इसको लेकर ग्रामीण नरोत्तम शर्मा, कृष्ण कुमार सेन, धर्मेंद्र बैरागी, राम अवतार सेन, प्रियंकर सेन, निर्मल बांधे, विनोद वर्मा, राकेश वर्मा, गुलाब कंड्रा आदि ने क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा से मिलकर इसकी शिकायत की विधायक ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए ग्राम के सरपंच, सचिव, उपसरपंच एवं पंचों की उपस्थिति में निर्माण स्थल का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि यह यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण गलत हो रहा है और सरपंच को निर्देशित किया कि यह निर्माण रायपुर से बलौदा बाजार मुख्य मार्ग में किया जाए।
उल्लेखनीय है कि गांव की सेवा निर्मित शिक्षिका गुणवंती बघेल जिन्हें ग्रामीण श्रद्धा से ग्राम माता संबोधित करते हैं उमके द्वारा बस स्टैंड बंगोली में यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण अपने पति स्वर्गीय आर डी बघेल की स्मृति में किया गया था मगर सड़क चौड़ीकरण के दौरान उसे तोड़ दिया गया ।इसका मूल्यांकन करके वर्ष 2016 में ₹113540 पंचायत को चेक द्वारा भुगतान किया गया। इस मुवावजा राशि को सरपंच भागवत सिंह नायक करीब 3 साल से दान दात्री गुणवंती बघेल एवं ग्रामीणों से छुपाई गई जब ग्रामीणों को जानकारी होने पर गुणवती बघेल द्वारा ग्रामवासियों के साथ इसकी शिकायत करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तिल्दा द्वारा कार्यवाही करते हुए सख्त निर्देश जारी किया गया जिसमें 7 दिनों के भीतर उपयंत्री की देखरेख में निर्माण शुरू नहीं करने की स्थिति में शासकीय धन का दुरुपयोग करने के आरोप में पद से पृथक करने की कार्यवाही की आदेश जारी की गई।
क्योंकि सरपंच भागवत नायक निर्माण करना नहीं चाहता था इसलिए उसने जानबूझकर आबादी भूमि को घास भूमि बताकर उपयंत्री से लेआउट करा लिया इससे गांव में झगड़े की स्थिति बन गई थी जिसे क्षेत्रीय विधायक अनिता शर्मा की सूझबूझ से मामला शांति पूर्वक हल हो गया ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया प्रकट किया।