अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में भाग लेने वाली छत्तीसगढ़ पुलिस टीम के सदस्यों ने डी.जी.पी. से की मुलाकात
रायपुर — अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट में भाग लेने वाली छत्तीसगढ़ पुलिस टीम के सदस्यों ने आज पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर में पुलिस महानिदेशक श्री डी. एम. अवस्थी से मिलकर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश की ओर से प्राप्त संदेश और स्मृति चिन्ह् भेंट किया। श्री अवस्थी ने छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम के सदस्यों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी आयोजित होने वाले पुलिस मीट प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया।
उल्लेखनीय है कि 62वीं अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 16 जुलाई से 20 जुलाई 2019 तक आयोजित किया गया था। इस मीट में देश की सभी राज्यों की टीम के साथ केन्द्रीय पुलिस संगठन (सी.पी.यु.) सहित केन्द्र शासित राज्यों की पुलिस टीम ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। छत्तीसगढ़ की पुलिस टीम ने श्री एम. एन. पाण्डेय संचालक, अपराध अनुसंधान विभाग के नेतृत्व मंे साइंटिफिक एड्स टू इन्वेस्टिगेशन, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी, कम्प्यूटर एवेयरनेस, एंटीसेबोटास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विडियोग्राफी में छठवां स्थान प्राप्त किया।