बापू के ज़हनी कातिल जिन्दा है -रिज़वी

0

 

रायपुर — जकांछ के कोर ग्रुप मेम्बर एवं वरिष्ठ अधिवक्ता इकबाल अहमद रिज़वी ने रोष व्यक्त कर कहा है कि राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी कि पुण्यतिथि यानि शहादत दिवस पर हिंदू महासभा कि राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पाण्डेय द्वारा अलीगढ़ में महात्मा गाँधी के पुतले पर पोस्टर लगाकर गोली चलाई गयी तथा वही पर बापू के हत्यारे नाथूराम घोड्से के चित्र पर माला पहनाकर महिमा मंडित कर उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि बापू के जहनी कातिल(मानसिक हत्यारे) आज भी देश में जीवित है | हिंदु महासभा की उक्क्त कार्यकर्त्ता की यह नाकाबिले बर्दाश्त निंदनीय अपराधिक हरकत से देश स्तब्ध हो गया है | पूजा पाण्डेय ने देश कि महिलाओ की अस्मिता को कलंकित तो किया ही है साथ ही इस अपराधिक कृत्य ने उसे देशद्रोह कि श्रेणी में भी लाकर खड़ा कर दिया है | पूजा पाण्डेय एवं उपस्थित सहयोगीयो पर राष्ट्रिय सुरक्षा कानून के अंतर्गत मामला चलाया जाना उचित होगा | केंद्र में भाजपा कि सरकार बनने के बाद से ऐसी शर्मनाक निंदनीय वारदातों में इजाफा हुआ है | मोब लिंचिंग की हत्याये,बापू के हत्यारे नाथूराम घोड्से का मंदिर निर्माण तथा उसकी मूर्ति की स्थापना तथा भाजपाई जनप्रतिनिधियों के अमर्यादित बयानों से दुनिया की नजरो में भारत को शर्मसार होना पड़ रहा है |

रिज़वी ने कहा है कि पूजा पाण्डेय के देशद्रोही कृत्य पर महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं संघ प्रमुख मोहन भागवत की ख़ामोशी ऐसे अमर्यादित कृत्य करने वालो कि हौसला अफजाई करते है | देश की एकता ,अखंडता एवं सौहाद्र की हिफाजत के लिए ऐसे देश द्रोही कृत्य पर तत्काल अंकुश लगाना आवश्यक है | एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महात्मा गाँधी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर राष्ट्र पिता को श्रधांजलि देते नजर आते है ,वही दूसरी ओर हिंदु महासभा कि पूजा पाण्डेय बापु के चित्र पर गोली दागते हुए अपनी कुंठित एवं निंदनीय भड़ास निकालती नजर आ रही है | पूजा पाण्डेय सहित उक्क्त कार्यक्रम में उपस्थित हिंदु महासभा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ को राष्ट्र पिता के समाधी स्थल” राज घाट” पर जाकर सार्वजनिक माफ़ी मांगना चाहिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed