हावड़ा-मुंबई रूट की कई ट्रेनें चलेगी विलंब से…… खडग़पुर में कल रहेगा 10 घंटें का ब्लॉक
रायपुर — पश्चिम बंगाल के खडग़पुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सांतरागाछी रेलवे स्टेशन में फूट ओवरब्रिज, गर्डर बदलने के साथ ही मेंटनेंस कार्य के लिए कल 28 जुलाई को सुबह 11.15 बजे से रात 9.15 बजे तक 10 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते रायपुर से गुजरने वाली हावड़ा-मुंबई रूट की कई टे्र्रनों का परिचालन प्रभावित होगा।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रखी गई, इसके चलते अब 28 जुलाई को लौटने वाली शालीमार एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। इसी तरह 28 जुलाई को कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस टाटानगर और शालीमार के बीच कैंसिल रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनों को घंटों विलंब से गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। इनमें प्रमुख रूप से हावडा-मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस 07 घंटे 25 मिनट देरी से रवाना होगी। हावडा-मुंबई मेल 02 घंटा 50 मिनट, हावडा-पूणे आजाद हिंद एक्सप्रेस एवं हावडा-कुर्ला सुपर डीलक्स 02 घंटे 30 मिनट देरी से छूटेगी। सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 01 घंटे 20 मिनट की देरी से चलेगी। आज शनिवार को अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस 04 घंटे और मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी।
इसी तरह कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटटानगर-आन्दुल-खड़कपुर जंक्शन होते हुए गंतव्य तक जाएगी।