छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग की योजना अंतर्गत चांपा थाने में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से स्थापित हुआ आदर्श जन सुविधा केंद्र

0

 

चेंबर के प्रांतीय पदाधिकारियों सहित पुलिस उच्चाधिकारियों ने 28 जुलाई को किया लोकार्पण

शक्ति — छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत आज 28 जुलाई को पुलिस थाना परिसर चाम्पा में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज इकाई चांपा के सहयोग से आदर्श जन सुविधा केंद्र की स्थापना की गई, तथा इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन पुलिस विभाग द्वारा थाना में आने वाले लोगों को आदर्श सुविधा केंद्र में बैठाकर उनकी समस्याएं सुनकर उन्हें निराकरण किया जाना है, तथा 28 जुलाई को आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में पुलिस विभाग के एडिशनल एसपी श्रीमती मधुलिका सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चाम्पा उड्डयन बेहार, चांपा थाना टीआई अनिल चौधरी, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रांतीय महामंत्री लालचंद गुलवानी रायपुर, प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल रायपुर, प्रांतीय उपाध्यक्ष जगदीश बंसल शक्ति, प्रांतीय मंत्री नितेश अग्रवाल रायपुर, नगर पालिका चांपा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल तथा साथ ही चेंबर के अन्य प्रांतीय पदाधिकारी एवं चांपा इकाई के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल सहित चेंबर की पूरी टीम मौजूद रही, इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन चेंबर के नागेंद्र गुप्ता ने करते हुए विस्तारपूर्वक चेंबर के कार्यों की जानकारी दी तथा सदैव पुलिस प्रशासन से मिलकर उनके कार्यों में सहयोग करने का आश्वासन दिया, साथ ही चेंबर इकाई अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता से मित्रवत व्यवहार किए जाने से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति डर समाप्त होने की बात कही, साथ ही कार्यक्रम को एडिशनल एसपी श्रीमती मधुलिका सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आदर्श सुविधा केंद्र की स्थापना आम जनता की सुविधा के लिए है तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा किया गया यह सहयोग काफी सराहनीय एवं हम सदैव आम जनता से एक मित्रवत व्यवहार करते हुए अपने कार्यों का बेहतर ढंग से संपादन करते हैं, कार्यक्रम को प्रांतीय महामंत्री लालचंद गुलवानी ने भी संबोधित करते हुए चेंबर को व्यापारियों के हित के लिए कार्य करने वाली एवं सदैव शासन प्रशासन के कार्यों में सहयोग करने वाली संस्था बताया तथा आने वाले समय में भी हमेशा सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहने की बात कही, कार्यक्रम के दौरान चेंबर के अनिल मनवानी ने थाना परिसर में एक सीलिंग फैन देने की घोषणा की,ज्ञात हो कि चेंबर ऑफ कॉमर्स चाम्पा द्वारा आदर्श सुविधा केंद्र में टेबल, कुर्सी, एवं अन्य आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करवाई गई है जिस पर पुलिस प्रशासन ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान विधिवत आदर्श सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया गया साथ ही इस अवसर पर पुलिस प्रशासन चांपा के अधिकारी/ कर्मचारियों सहित छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चाम्पा के समस्त पदाधिकारी/ सदस्य तथा पत्रकार बंधु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed