झमाझम बारिश के बीच वन महोत्सव का नानगूर का आयोजन
जगदलपुर — रविवार को जगदलपुुुर में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत् विधायक रेखचंद जैन, शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नीलु राम बघेल, वनमंडलाधिकारी जगदीशन की उपस्थिति में नानगुर ग्राम पंचायत में झमाझम बारिश के बीच पौधारोपण किया। सर्वप्रथम विधायक रेखचंद जैन ने सामुदायिक केंद्र नानगुर, कन्या छात्रावास व पुलिस कैम्प में पौधरोपण करते हुए वन के महत्त्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान विधायक रेखचंद जैन ने वन की महत्ता पर कुछ पंक्तियों के माध्यम से यह संदेश बीज से वृक्ष बना ,वृक्ष से उपजा फल यही कहानीं जीवन की,कल आज व कल। जनता को समर्पित किया। विधायक श्री जैन ने छात्रावास व स्कूल के बच्चों को बताया कि पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पौधरोपण जरूरी है और इन सबके बीच जनसमुदाय को कहा कि जिस प्रकार बच्चों का पालन पोषण किया जाता है, उसी प्रकार पौधों को लगाने के साथ उसकी देखभाल करनी चाहिए। श्री जैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार व वन विभाग वनों को संरक्षण देने, वनोपज संरक्षित करने, वनवासियों के आर्थिक उत्थान की दिशा में कार्य कर रही है। शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने वन महोत्सव कार्यक्रम को हरेली तिहार से जोड़ते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि बस्तर सहित पूरा प्रदेश हरियाली व खुशहाल हो यह कांग्रेस पार्टी व सरकार की कामना है।वन मंडलाधिकारी जगदशीन ने वन महोत्सव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महामंत्री अनवर खान, हेमु उपाध्यक्ष, योगेश पानीग्राही, सुनील दास, लोकेश सेठिया,फूलसिंह बघेल, विनोद सेठिया, लिमधर, प्राचार्य धर्मेंद्र चौहान,रेंजर वर्मा , ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ,छात्रावास अधीक्षक, वन,स्वास्थ्य, स्कूल अमला भी मौजूद रहे।