शासकीय महाविद्यालय जेठा में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर हुआ संपन्न
शिविर में छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई सहित योग एवं विभिन्न कार्यक्रमों का किया संपादन…
शक्ति — शक्ति से लगे जेठा स्थित शासकीय क्रांतिकुमार भारतीय महाविद्यालय के रासेयो के 70 स्वयंसेवको द्वारा महाविद्यालय परिसर में सर्वप्रथम पंजीयन व योगा कार्यक्रम से नियमित गतिविधि के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी ,तत्पश्चात परिसर की साफ -सफाई, घास उन्मूलन, गाजर घास उन्मूलन, तथा पौधारोपण और बृक्षारोपण का कार्य किया गया ।
इस दौरान बौद्धिक चर्चा के अंतर्गत रासेयो प्रभारी प्रो. पी. आर. कठौतिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिए, विशालसिंह सैनिक स्कूल के छात्र ने अनुशासन के बारे में चर्चा कर स्वयंसेवको को मोटीवेशन किये, कृष्णकुमार धीवर व वैभव लक्षमी साहू ने अमृतसर राष्ट्रीय शिविर के अनुभव बांटे तथा अनिल सूर्यवंशी व श्याम टंडन ने अनुभव साझा किये और सभी शिविरार्थियों ने अपना- अपना परिचय दिए व सभी ने रासेयो गीत प्रस्तुत किए, गौतमदास महंत व ज्योति प्रधान ने अपने सुमधुर आवाज मे गीत प्रस्तुत कर सबके मन को मोह लिए उक्त शिविर में रानी लक्ष्मी बाई दल के दलनायक शमाँ खातून , रानी दुर्गावती दल के दलनायक कु गंगा सिदार, कल्पना चावला दल के दलनायक गायत्री चौहान तथा चन्द्रशेखर आजाद दल के दलनायक व साउण्ड सर्विस प्रभारी गौतमदास महंत, सुभाषचंद बोस दल के दलनायक विश्वप्रताप सिंह एवं शिविर नायक श्यामकुमार टंडन, परियोजना प्रभारी कृष्णकुमार धीवर, पंजीयन व सामग्री प्रभारी कुन्दन दास महंत, फोटोग्राफ्स प्रभारी आयुष कसेर तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक अनिल कुमार, वैभवलक्षमी, संगीता सिदार, ज्योति सिदार ,पूजा केवट ,विरेन्द्र चन्द्रा आदि का शिविर के सफल संचालन मे विशेष सहयोग रहा ।शिविर डाँ पी आर कठौतिया और डाँ शकुन्तला राज के निर्देशन में सम्फन्न हुआ।